yamaha nmax 155 price in india:-स्टाइलिश डिजाइन के साथ बहुत ही जल्दी यामहा कंपनी एक और बाइक को इंडियन मार्केट में लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है इस बाइक का यूनिक डिजाइन लोगों को काफी ज्यादा पसंद आने वाला है क्योंकि इस बाइक में आपको यूनिक डिजाइन और शानदार लुक प्रोवाइड करने के लिए जरूरी फीचर और शानदार एलईडी हेडलाइट तथा जरूरी चीजों को ध्यान में रखा के इस बाइक को डिजाइन किया हुआ है।
जो लड़को को काफी ज्यादा पसंद आने वाला है। इसके साथ साथ इस बाइक में आपको इंस्ट्रूमेंट कंसोल हेडलाइट टाइप एलईडी ब्रेकिंग लाइट एलईडी इत्यादि जैसे फीचर देखने को मिलने वाले हैं। आइये जानते है Yamaha Nmax 155 बाइक के बारे में विस्तार से लॉन्च डेट कीमत और फीचर इत्यादि के बारे में।
Yamaha Nmax 155 लांच डेट और कीमत
Yamaha Nmax 155 बाइक के शानदार डिजाइन और शानदार लुक के साथ इंडियन मार्केट में एंट्री करने वाली है इस बाइक के लॉन्चिंग डेट की बात की जाए तो साल 2025 के जनवरी महीने में इस बाइक की लॉन्चिंग डेट एक्सेप्टेड की गई है।
बात की जाए Yamaha Nmax 155 न्यू मॉडल बाइक के कीमत की तो इस बाइक की एक्सेप्टेड प्राइस आपको 160000 रुपए से 1 लाख 70000 रुपए के बीच एस्टीमेट देखने को मिल जाएगी।
Yamaha Nmax 155 मिलने वाले फीचर
Yamaha Nmax 155 बाइक के मिलने वाले फीचर के की की जाए जो इस बाइक में आपको इंस्ट्रूमेंट कंसोल डिजिटल एलईडी हेडलाइट तथा Brake/Tail Light एलईडी इसके साथ-साथ टर्न सिंगल एलइडी led लाइट देखने को मिलने वाले हैं।
Yamaha Nmax 155 स्पेसिफिकेशन
Yamaha Nmax 155 स्पेसिफिकेशन की बात की जाए तो इस बाइक में आपको 155 सीसी का इंजन डिस्प्लेसमेंट देखने को मिलने वाला है जो 14.9 bhp की मैक्सिमम पावर और 13.5 nm का टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है यह बाइक सिंगल सिलेंडर पर देखने को मिलने वाली है।
इसके साथ साथ इस बाइक में आपको कूलिंग सिस्टम लिक्विड Liquid Cooled और ट्रांसमिशन में आपको स्टैंडर्ड b56 phase2 ,Emission Standard देखने को मिल जायेगा।
Yamaha Nmax 155 टॉप स्पीड और माइलेज
यामाहा कंपनी के न्यू Yamaha Nmax 155 बाइक के टॉप स्पीड और माइलेज की बात किया जाए तो इस बाइक की टॉप स्पीड 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से देखने को मिलने वाली है वही बात की जाए इसके माइलेज की तो इस बाइक में आपको 35 से 37 किलोमीटर प्रति लीटर के हिसाब से माइलेज मिलने वाला है।
यह भी पढ़े :-
- बुलेट को चकनाचूर बनाने मार्केट में लांच होगी Eko Tejas E-Dyroth इलेक्ट्रिक बाइक, देखे कीमत और रेंज क्या है
- Warivo CRX स्कूटी का शानदार लुक आज भी लोगों को बना रहा दीवाना , देखिए इसका शानदार लुक और कीमत क्या है