Mahindra BE 6e इलेक्ट्रिक कार सिंगल चार्ज में जाएगी 600 km तक 

Sonu Kumar 27-04-2024 

शानदार डिजाइन 

इस इलेक्ट्रिक कार का  डिजाइन इतना यूनिक है कि लड़को की पहली पसंद बन चुकी है। 

इस कार में आपको 79 kWh कैपिसिटी वाली बैटरी  देखने को मिल जाएगी  जो काफी पावर फुल  मानी जाती है। 

पावर फुल बैटरी 

फीचर 

इस इलेक्ट्रिक कार के फीचर की बात करें तो इसमें आपको पावर स्टीयरिंग एंटी लाग ब्रेकिंग सिस्टम एबीएस ड्राइविंग और पैसेंजर एयर बैग देखने को मिल जायेंगे। 

फोरफोर्मेन्स 

यह इलेक्ट्रिक कार में आपको 362 बी एचपी की मैक्सिमम पावर और 380 Nm का टॉर्क  जनरेट  करता हुआ मिलेगा 

रेंज 

इस इलेक्ट्रिक कार को आप सिंगल चार्ज में 600 किलोमीटर तक की दूरी आसानी से तय कर सकते हैं। 

टॉप स्पीड

इस इलेक्ट्रिक कार के टॉप स्पीड की बात करें तो इस इलेक्ट्रिक कार को आप 180 से 230 किलोमीटर के बीच आसानी से दौड़ा सकते हैं। 

बात करें इस इलेक्ट्रिक कार के  चार्जिंग की तो इसको आप 20 मिनट चार्ज करने के बाद 175  किलोमीटर तक आसानी से ले जा सकते हैं इसमें आपको सीसीएसाइस -11 चार्जिंग देखने को मिल जाएगा है।

टॉप स्पीड

हमारे द्वारा लिखा गया लेख यदि आपको पसंद आया है  तो इसे ज्यादा से ज्यादा लोगों तक शेयर करें धन्यवाद।