Warivo CRX:-इंडियन मार्केट में Warivo CRX इलेक्ट्रिक स्कूटर साल 2024 के सितंबर महीने में एंट्री की थी जब से यह इलेक्ट्रिक स्कूटी आई है इसकी डिमांड और लोगों के प्रति चाहत काफी ज्यादा देखने को मिल रही है क्योंकि इस इलेक्ट्रिक स्कूटी का खतरनाक लुक तथा टॉप स्पीड और बेहतर पर्फॉर्मन्स लोगो को सोचने पे मजबूर कर दे रहा है।
इस स्कूटी की खास बात यह है किया ये इलेक्ट्रिक स्कूटी मात्र सिंगल चार्ज में 90 से 100 किलोमीटर की दूरी को तय करने की क्षमता रखती है । इसके साथ साथ इस इलेक्ट्रिक स्कूटी में आपको 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार भी देखने को मिल जाती है।
Warivo CRX Electric Scooter का शानदार डिजाइन
Warivo CRX Electric Scooter स्कूटर के शानदार डिजाइन की बात की जाए तो इस इलेक्ट्रिक स्कूटी को कंपनी ने काफी यूनिक तरीके से डिजाइन किया हुआ है जो लोगों को काफी ज्यादा अपनी ओर आकर्षित कर रहा है।
डिजाइनिंग की बात की जाए तो शानदार डिजाइन के साथ इसमें आपको हेडलाइट एलइडी लैंप तथा साइड मिरर और साइड इंडिकेटर और डिजिटल डिसप्ले के साथ लैश मिलने वाली है।
Warivo CRX Electric Scooter मिलने वाले फीचर
Warivo CRX Electric Scooter में मिलने वाले फीचर की बात की जिए तो इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको आधुनिक फीचर्स देखने को मिल जाएंगे जैसे इंस्ट्रूमेंट कंट्रोल पुश बटन स्टार्ट और रिवर्स एसिस्ट इसके साथ-साथ कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम तथा वॉटरप्रूफ बैटरी इनबिल्ड देखने को मिल जायेगी ,इसके साथ साथ इस इलेक्ट्रिक स्कूटी में आपको स्पीडोमीटर डिजिटल तथा डोकोमीटर इसके साथ-साथ एलईडी तेल लाइट देखने को मिल जायेगी ।
Warivo CRX Electric Scooter बैटरी मोटर
Warivo CRX Electric Scooter के बैटरी और मोटर पावर की बाद की जाए तो इस इलेक्ट्रिक स्कूटी में आपको बीएलडीसी मोटर टाइप और ड्राइवर टाइप hub मोटर मिलने वाली है।
बात की जाए इसके मोटर पावर की तो इस इलेक्ट्रिक स्कूटी में आपको 1.5 किलो वाट की मोटर पावर इनबिल्ड मिलने वाली है जो काफी पावरफुल मोटर मानी जाती है।
Warivo CRX Electric Scooter टॉप स्पीड और रेंज क्या है
Warivo CRX Electric Scooter के टॉप स्पीड और रेंज की बात की जाए तो इस इलेक्ट्रिक स्कूटी को स्कूटी की टॉप स्पीड आपको 55 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से देखने को मिल जाएगी वही बात की जाए इसके रेंज की तो मात्र सिंगल चार्ज में इसक इलेक्ट्रिक स्कूटी को आप 90 से 95 किलोमीटर तक की दूरी तक आसानी से ले जा सकते हैं।
Warivo CRX Electric Scooter कीमत क्या है
Warivo CRX Electric Scooter स्कूटी के प्राइस की बात करें तो इस इलेक्ट्रिक स्कूटी की प्राइस आपको 79,999 रुपये देखने को मिल जाएगी।
यह भी पढ़े :-
- शानदार माइलेज से मार्केट में तहलका मचा रही है यह Honda Unicorn 160 बाइक , जाने कीमत और फीचर क्या है
- बहुत जल्द इंडियन मार्केट में देखने को मिलेगी न्यू TATA Nano Electric Car , देखे लॉन्च डेट प्राइस और रेंज क्या है
- 1371 रुपए की स्टार्टिंग EMI करा के घर लाएं Motovolt URBN E Bike , देख कीमत और रेंज क्या है