Vivo Y35 5G :-वीवो कंपनी अपने स्मार्टफोन को शानदार डिजाइन के साथ और धाकड़ बैटरी तथा कैमरा क्वालिटी के साथ मार्केट में लांच करता रहता है ऐसे ही साल 2022 के 9 दिसंबर को Vivo Y35 5G स्मार्टफोन लॉन्च हुआ था।
इस स्मार्टफोन का शानदार लुक और तगड़ा कैमरा क्वालिटी लोगों को काफी ज्यादा पसंद आया था।
आज भी पापा की परी इस फोन की दीवानी बनी हुई है क्योंकि इस फोन का शानदार लुक और कैमरा क्वालिटी काफी ज्यादा अपनी और आकर्षित करता आ रहा है।
अगर आप भी एक शानदार लुक और धाकड़ कैमरा क्वालिटी वाले स्मार्टफोन को खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए वीवो y35 5G स्मार्टफोन काफी बेस्ट होने वाला है आईए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से कैमरा क्वालिटी प्राइस फीचर के बारे में।
Vivo Y35 5G फीचर की है
Vivo Y35 5G स्मार्टफोन के फीचर की बात की जाए तो इस मोबाइल फोन में आपको Fingerprint (side-mounted), accelerometer, proximity, compass जैसे फीचर इनबिल्ड मिल जायेंगे।
डिस्प्ले :- इस स्मार्टफोन में आपको 6.51 इंच की आईपीएस एलसीडी डिस्पले देखने को मिल जाएगी जिसकी रेजोल्यूशन 720 * 1600 पिक्सल तथा 20.9 का रेशियो और 270 का ppi डेन्सिटी देखने को मिल जाएगी।
कैमरा क्वालिटी :-Vivo Y35 5G स्मार्टफोन के कैमरा क्वालिटी की बात करें तो इसके में कैमरे में आपको 113 MP, f/2.2, (wide), AF प्लस 2 MP, f/2.4, (macro) और फीचर में led फ्लास के साथ कैमरा सेटअप देखने को मिल जाएगा।
सेल्फी कैमरा :- Vivo Y35 5G स्मार्टफोन में सेल्फी कैमरा की बात करें तो 5 MP, f/1.8, (wide) hdr फीचर के साथ सेल्फी कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा जो काफी अच्छी खासी क्वालिटी में सेल्फी को कैप्चर करता है।
बैटरी और चार्जिंग :- Vivo Y35 5G स्मार्टफोन की बैटरी और चार्जिंग की बात करें तो ऐसी स्मार्टफोन में आपको 5000 mAh की नॉन रिमूवल बैटरी बैटरी मिल जाएगी।
और 15 वाट का वायर चार्ज सपोर्ट देखने को मिलेगा जो काफी कम टाइम में इस मोबाइल फोन को फुल चार्ज करने के क्षमता रखता है।
Vivo Y35 5G कीमत की है
Vivo Y35 5G स्मार्ट फोन के प्राइस के की बात की जाए तो इस स्मार्टफोन की प्राइस आपको 1890 रुपए से देखने को मिल जाएगी हालांकि वेरिएंट के हिसाब से इस मोबाइल फोन को अलग-अलग दामों पर भी देखा जा सकता है।
यह भी पढ़े :-