TVS Spotrs milige:-टीवीएस स्पोर्ट की बाइक माइलेज के मामले में हीरो स्प्लेंडर , बजाज इत्यादि जैसी बाइक को पीछे छोड़ चुकी है। इस बाइक में काफी अच्छा माइलेज देखने को मिल जाता है। इस बाइक में 109.7 सीसी का इंजन दिया गया है।
जो माइलेज को बनाए रखने में मुख्य भूमिका निभाता है इसके टॉप स्पीड की बात करें तो इस बाइक को 90 से 95 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आसानी से दौड़ा सकते हैं।
इस बाइक में 10 लीटर का फ्यूल टैंक मिल जाएगा जो काफी शानदार तरीके से डिजाइन किया गया है ,इस बाइक में इस बाइक में आपको 4 मैन्युअल गेयर देखने को मिल जायेंगे।
अगर आप भी टीवीएस स्पोर्ट बाइक के बारे में जानकारी लेना चाहते हैं या इस बाइक को खरीदना चाहते हैं तो जानकारी ले लेना आपके लिए काफी बेहतर होगा आइये जानते हैं टीवीएस स्पोर्ट बाइक के बारे में सभी डिटेल्स ।
TVS Spotrs बाइक के सभी डिटेल।
इस बाइक में आपको शानदार 10 लीटर का फ्यूल टैंक मिलेगा इसके साथ साथ इसमें आपको दोनों तरफ ड्रम ब्रेक देखने को मिल जायेगा।
धांसू इंजन :-
टीवीएस स्पोर्ट बाइक में आपको 109.7 सीसी का धांसू इंजन देखने को मिल जाएगा जो अधिकतम 8 पॉइंट 18 बीएचपी की पावर को जनरेट करता है और 7350 आरपीएम के आधार पर टॉर्क 8.7 एनएम 4500 rpm उत्पन्न करता है।
TVS Spotrs बाइक का माइलेज।
टीवीएस स्पोर्ट बाइक के माइलेज की बात करें तो इसमें आपको 65से 70 किलोमीटर प्रति लेटर के हिसाब से माइलेज मिल जाएगा।
टॉप स्पीड।
इस बाइक की टॉप स्पीड की बात करें तो इस बाइक को आप लगभग 90 से 95 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ा सकते हैं।
वजन & साइज।
- साइज = ( ग्राउंड क्लियरेंस 175 mm )
- सीट की साइज =( 790 mm )
- बाइक का वजन= ( 110 किलो )
- व्हील बेस =( 1236 mm )
इस बाइक का कूल साइज ग्राउंड क्लियरेंस 175 mm इसके सीट की साइज 790 mm और बाइक का वजन 110 किलो ,इसके व्हील बेस की बात करे तो 1236 mm है।
कीमत।
इस बाइक की कीमत की बात करें तो इस बाइक को एक्स शोरूम के हिसाब से 6,1600 से 70,000 रुपए देखने को मिल सकती है हालांकि शोरूम के हिसाब से इसके दाम में कम या ज्यादा का डिफरेंट देखने को मिल सकता है।
इसे भी पढ़े।