redmi note 15 pro max 5g: जब से मार्किट में आया है तब से काफी ज्यादा धूम मचा रहा है इस मोबाइल फोन को साल 2023 के 13 दिसंबर को मार्केट में एंट्री किया था।
जब से यह मोबाइल फोन आया है तब से अपने कैमरे क्वालिटी और धांसू बैटरी व अन्य फीचर से ये चमचमाता मोबाइल फ़ोन काफी ज्याद सैमसंग वीवो ओप्पो जैसे फोन की वाट लगाया है इस मोबाइल फोन में 108 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है जो काफी अच्छी खासी क्वालिटी में वीडियो और फोटो को कैप्चर करता है।
redmi note 15 pro max 5g मोबाइल में 6000 mAh की बैटरी को इंक्लूड किया गया है इस मोबाइल फोन के डिस्प्ले साइज की बात करें तो 6.72 इंच का बड़ी स्क्रीन वाली डिस्प्ले देखने को मिल जाएगी।
अगर आप भी redmi note 15 pro max 5g मोबाइल फोन को लेना चाहते हैं और इसके बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो इस लेख को पढ़ सकते हैं आईए जानते हैं redmi note 15 pro max स्मार्टफोन के बारे में विस्तार से।
redmi note 15 pro max 5g स्पेसिफिकेशन।
इस मोबाइल के स्पेसिफिकेशन के बारे में बात करें तो इसमें आपको 6000 mAh की धांसू बैटरी देखने को मिल जाएगी और इसमें 6.72 इंच का बड़ी स्क्रीन वाला डिस्प्ले देखने को मिल जाएगा इसके साथ साथ redmi note 15 pro max के रियर कैमरे की बात करें तो इसमें आपको 108 MP + 16 MP + 12 MP + 8 MP का कैमरा मिल जाएग जो काफी अच्छी क्वालिटी में फोटो और वीडियो को कैप्चर करना है।
परफोर्मेंस।
redmi note 15 pro max स्मार्टफोन के परफॉर्मेंस की बात करें तो इसमें आपको Qualcomm Snapdragon 732G का प्रोसेसर देखने को मिल जाएगा और इसके सीपीयू की बात करें तो Octa core (2.3 GHz, Dual core, Cortex A76 + 1.8 GHz, Hexa Core, Cortex A55) इंक्लूड किया गया है।
इस मोबाइल फ़ोन में आपको Fabrication 8 nm का देखने को मिलेगा और इसके ग्राफिक की बात करे तो Adreno 618 देखने को मिलेगा।
स्टोरेज :- इस मोबाइल फ़ोन में 12gb रैम के साथ इंटरनल मेमोरी 256 gb तथा Expandable Memory ( Yes, Up to 1 TB ) तक है।
सेंसर :- इसमें आपको फिंगरप्रिंट सेंसर की सुविधा देखने को मिल जाएंगे और फिंगरप्रिंट सेंसर टाइप ,ऑप्टिकल देखने को मिलेगा इसके साथ-साथ इसके फिंगरप्रिंट सेंसर पोजीशन की बात करे तो On-screen है ,इस मोबाइल फ़ोन के Other Sensors की बात करे तो इसमें आपको Light sensor, Proximity sensor, Accelerometer, Compass, Gyroscope देखने को मिल जाएगा।
redmi note 15 pro max कीमत क्या है।
redmi note 15 pro max स्मार्ट फ़ोन के प्राइस की बात करे तो इस मोबाइल को वैरियंट के हिसाब से 12gb रैम के साथ आपको 21,990 रुपए इसका प्राइस देखने को मिल सकता है।
हालांकि इस मोबाइल फोन के दामों में इसके वैरियंट के हिसाब से अलग-अलग दिखाई दे सकते हैं और इस मोबाइल फ़ोन के दामों में ऑफर के हिसाब से गिरावट देखने को मिल सकती है।