Realme C65 5G:-इंडियन मार्केट में Realme C65 5G स्मार्टफोन फोन हाल ही में लॉन्च कर दिया गया इस स्मार्टफोन में आपको धाकड़ कैमरा क्वालिटी तथा शानदार डिजाइन के साथ देखने को मिल जाएगा यह स्मार्टफोन अपने बैटरी बैकअप तथा कैमरा क्वालिटी से लोगों के दिलों पर राज करने वाला है।
क्योंकि इस मोबाइल फोन में आपको शानदार कैमरा क्वालिटी तथा चौड़ी स्क्रीन की डिस्प्ले देखने को मिल जाएगी।
अगर आप भी एक अच्छा स्मार्टफोन की तलाश कर रहे हो तो आपके लिए रियलमी से c65 5G स्मार्टफोन काफी बेस्ट होने वाला है आईए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से कैमरा क्वालिटी प्राइस और फीचर के बारे में।
Realme C65 5G डिस्प्ले और कैमरा क्वालिटी
Realme C65 5G स्मार्टफोन के कैमरा क्वालिटी की बात करें तो इस स्मार्टफोन में रयल्मी कंपनी काफी तगड़े कैमरा क्वालिटी को देना का प्रयास किया है क्योंकि इसमें 50 MP, f/1.8, (wide), PDAF कैमरा को यूज़ किया हुआ है। बात करें इसके फीचर की तो इसमें आपको LED flash, HDR, panorama फीचर देखने को मिल जाएगा।
सेल्फी कैमरा :- अब बात आती इस मोबाइल फोन की सेल्फी कैमरे की तो इस मोबाइल फोन में रयल्मी कंपनी 8 MP, f/2.0, (wide) कैमरे को उसे किया हुआ है। जो Panorama फीचर के साथ देखने को मिल जायेगा।
डिस्प्ले :- रियलमी के इस मोबाइल फोन की डिस्प्ले साइज की बात करें तो इस मोबाइल फोन में आपको 6.7 इंच की आईपीएस एलसीडी डिस्पले देखने को मिल जाएगी जिसमें आपको 120 hz का रिफ्रेश तथा 500 का निट्स और 720 * 1604 का पिक्सल देखने को मिल जाएगा।
Realme C65 5G रैम रोम पर्फॉर्मन्स
रियलमी c565G स्मार्टफोन के रैम रोम और परफॉर्मेंस की बात करें तो रियलमी कंपनी अपने इस मोबाइल फोन में Mediatek Dimensity 6300 (6 nm) के चिपसेट को यूज़ किया है और Octa-core के cpu को यूज़ किया हुआ है।
वही बात करें इसके ROM और RAM की तो इस मोबाइल फोन में आपको microSDXC (uses shared SIM slot) के साथ 64GB 4GB RAM, 128GB 4GB RAM, 128GB 6GB RAM, 128GB 8GB RAM वैरियंट के हिसाब से रैम रोम देखने को मिल जाएगा।
Realme C65 5G बैटरी और चार्जिंग
Realme C65 5G स्मार्ट फ़ोन के बैटरी चार्जर की बात करें तो इस स्मार्टफोन में आपको 5000 mAh की नॉन रिमूवल बैटरी देखने को मिलेगी वही बात करें इस मोबाइल फोन के चार्जिंग की तो इसमें आपको 15 वाट का चार्ज देखने को मिलेगा जो काफी कम टाइम है इस मोबाइल को फुल चार्ज करने की क्षमता रखता है।
Realme C65 5G सेंसर फीचर क्या है
Realme C65 5G फोन के सेंसर फीचर की बात करें तो इस मोबाइल फोन में आपको एक से बढ़कर एक तगड़ा फीचर देखने को मिल जायेगा जैसे Fingerprint (side-mounted), accelerometer, gyro, proximity, compass फीचर देखने को मिल जायेंगे।
Realme C65 5G कीमत क्या है
Realme C65 5G के फोन की प्राइस की बात की जाए तो इस मोबाइल फोन में आपको तीन वैरियंट देखने को मिल जाएंगे जिसकी प्राइस अलग-अलग देखने को मिल जाएगी जैसे चार जीबी रैम के साथ 128 gb के स्टोरेज वाले स्मार्ट फोन का प्राइस 10,499 रुपये , बात करें इसके दुसरे वैरियंट 6GB रैम के स्मार्टफोन की तो 11,290 रुपए तथा 8GB रैम वाले स्मार्टफोन का प्राइस 13,452 रुपये अमेज़न पर लिस्ट किया हुआ देखने को मिल जाएगा।
यह भी पढ़े :-