Raptee T 30 :-जो लोग अपने बाइक में पेट्रोल भरवाते भरवाते परेशान हो जाते हैं उन लोगों के लिए Raptee T 30 इलेक्ट्रिक बाइक काफी फिट होने वाली है क्योंकि यह इलेक्ट्रिक बाइक बार-बार पेट्रोल भरवाने की झंझट को ख़त्म करने आ गई है क्योंकि इस बाइक को मात्र सिंघल चार्ज में आप 200 किलोमीटर तक की दूरी तक आसानी से ले जा सकते हैं।
इतना ही नहीं इस Raptee T 30 इलेक्ट्रिक बाइक में 22 किलोवाट के मोटर पावर को जोड़ा गया है जो लम्बी रेंज और लम्बी दूरी को आसानी से तय करने की क्षमता रखती है।
अगर आप भी एक अच्छी रेंज वाली इलेक्ट्रिक बाइक और स्पोर्ट्स बाइक को खोज रहा है तो आपके लिए Raptee T 30 इलेक्ट्रिक बाइक फिट होने वाली है आईए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से चार्जिंग रेंज टॉप स्पीड और कीमत के बारे में।
Raptee T 30 मिलने वाले फीचर
Raptee T 30 इलेक्ट्रिक बाइक में मिलने वाले फीचर की बात करें तो इस बाइक में आपको डोकोमीटर ,स्पीड मीटर डिजिटल ,देखने को मिल जाएगा वही बात करें इसके led टेल लाइट की तो इसमें आपको एलइडी टेल लाइट और नेविगेशन तथा रीडिंग मोड के साथ-साथ मोबाइल कनेक्टिविटी ब्लूटूथ वाई-फाई तथा फास्ट चार्जिंग के साथ-साथ Abs ड्यूल चैनल इत्यादि जैसे फीचर इनबिल्ड देखने को मिलने वाला है।
Raptee T 30 मोटर पावर और ब्रेकिंग टाइप
Raptee T 30 इलेक्ट्रिक बाइक मोटर पावर और बैटरी टाइप की बात करें तो इस इलेक्ट्रिक बाइक में आपको 22 किलोवाट के मोटर पावर और IPMSM मोटर टाइप देखने को मिल जाएगी।
ब्रेकिंग सिस्टम :- वही बात करें इसके ब्रेकिंग टाइप की तो इस इलेक्ट्रिक बाइक में आपको फ्रंट ब्रेक डिस्क और रेयर ब्रेक डिस्क डिस्क देखने को मिल जाएगा।
Raptee T 30 टॉप स्पीड और रेंज
Raptee T 30 इलेक्ट्रिक भारी भरकम बाइक के टॉप स्पीड और रेंज की बात करें तो इस इलेक्ट्रिक बाइक की टॉप स्पीड आपको 135 से 140 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से देखने को मिल जाएगी।
वही बात करे इसके रेंज की तो यह इलेक्ट्रिक बाइक सिंगल चार्ज में 200 से 210 किलोमीटर तक की दूरी को आसानी से तय करने की क्षमता रखती है।
यह भी पढ़े :-