New honda sp 160 bike अगर आप भी बेहतरीन डिजाइन और बेहतरीन माइलेज देने वाली बाइक ढूंढ रहे हैं तो आपके लिए New honda sp 160 bike काफी ज्यादा फिट होने वाली है क्योंकि इस बाइक में काफी ज्यादा माइलेज देखने को मिली है यह बाइक अपने माइलेज और इंजन पावर से अच्छे-अच्छे बाइक को धूल चटाने में सक्षम है।
सबसे खास बात तो यह है कि इस बाइक को आप आसान किस्तों में खरीद सकते हैं आईए जानते हैं New honda sp 160 bike के बारे में विस्तार से माइलेज इंजन और प्राइस ,तथा इसके सभी जरूरी फीचर क्या क्या है।
New honda sp 160 bike जरूरी फीचर
New honda sp 160 bike के जरूरी फीचर की बात करें तो इसमें आपको स्पीडोमीटर डिजिटल देखने को मिलेगा साथ ही साथ डोकोमीटर तथा इंस्ट्रूमेंट कंसोल डिजिटल देखने को मिल जाएगा जो काफी शानदार लुक प्रदान करता है।
Dimensions & Chassis
New honda sp 160 bike की डाइमेंशन और चेचिस की बात करें तो इस बाइक में सीट हाइट आपको 796 mm देखने को मिलेगा , इसके साथ-साथ इसके ग्राउंड क्लीयरेंस की बात करें तो इसमें आपको 177 mm देखने को मिल जाएगा।
Kerb Weight :- New honda sp 160 bike के वजन की बात करें तो इस बाइक का कुल भार 139 kg देखने को मिलेगा।
Power & Performance
हौंडा के इस खतरनाक लुक वाली बाइक के Power & Performance की बात करे तो इसमें आपको Displacemen , 162.71 cc मिलेगा ,वही अगर इस बाइक के Max Power और Max Torque की बात करे तो 13.27 bhp @ 7500 rpm,Max Power और 14.58 Nm @ 5500 rpm जनरेट करता है।
माइलेज और टॉप स्पीड क्या है
वही New honda sp 160 बाइक अपने माइलेज से टीवीएस अपाचे इत्यादि जैसी बाइक को अपने माइलेज से पीछे छोड़ दिया है क्योंकि यह बाइक 50 से 55 किलोमीटर प्रति लीटर के हिसाब से आसानी से दूरी तय कर लेती है।
अगर इस बाइक के टॉप स्पीड की बात करे तो यह बाइक New honda sp 160 1 घंटे में 110 से 120 किलोमीटर आसानी से जा सकती है यानी कि इस बाइक को 120 से 125 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आसानी से दौड़ाया जा सकता है।
New honda sp 160 कीमत
अगर आप भी नई हौंडा 160 बाइक को लेना चाहते है तो कुछ डाउन पेमेंट करके इस बाइक को आसानी से अपने घर ला सकते हैं। अगर इस बाइक के एक्स शोरूम प्राइस की बात करें तो यह बाइक 1 लाख 19,449 रुपए देखने को मिलेगी।
लेकिन इस बाइक को आसानी से emi कराकर भी अपने घर ला सकते हैं जिसकी मंथली एमी लगभग 4098 मोन्थली बनेगी इसके लिए अपने नजदीकी शोरूम में जाकर पता कर सकते है।
यह भी पढ़े :-