new honda shine 2025 model:-इंडियन मार्केट में होंडा कंपनी अपने बाइक को नए-नए वेरिएंट के साथ हम लोगों के बीच बाइक पेश करती चली आ रही है जो की एक पॉपुलर कंपनियों में गिनी जाती है।
ऐसे ही होंडा कंपनी हाल ही में अपने होंडा शाइन बाइक को नए वेरिएंट के साथ प्रेजेंट करने की तैयारी कर चुका है जिसमें आपको शानदार लुक और शानदार माइलेज देखने को मिलने वाला है।
वही बात करें होंडा शाइन के पुराने मॉडल बाइक की तो वह भी आपको काफी ज्यादा फीचर के साथ और बेहतर माइलेज के साथ साथ देखने को मिल जाती है जिसमें आपको 55 किलोमीटर प्रति लीटर के हिसाब से माइलेज मिल जाएगा।
अगर आप भी होंडा शाइन बाइक को खरीदना चाहते हैं न्यू मॉडल के साथ तो इस लेख को पढ़ सकते हैं क्योंकि इस लेख में हम होंडा शाइन बाइक के न्यू मॉडल बाइक के बारे में विस्तार से बात करने वाले हैं माइलेज टॉप स्पीड फीचर इत्यादि के बारे में आइये जानते हैं विस्तार से।
New Honda Shine मिलने वाले फीचर क्या है
New Honda Shine बाइक के मिलने वाले बेहतरीन फीचर की बात की जाए तो इस बाइक में आपको शानदार फीचर मिलने वाले हैं जिससे एनालॉग इंस्ट्रूमेंट कंसोल इसके साथ-साथ स्पीडोमीटर एनालॉग ओडोमीटर वार्निंग इंडिकेटर ,स्टैंड अलार्म इसके साथ-साथ इस बाइक में आपको सेल्फ स्टार्ट तथा किक्स स्टार्ट और शानदार डिजाइन के साथ हेडलाइट इत्यादि जैसे फीचर से लैश मिलने वाली है न्यू होंडा शाइन बाइक।
New Honda Shine इंजन पावर
New Honda Shine बाइक के इंजन पावर की बात किया जाए तो इस बाइक में 123 पॉइंट 94 सीसी का एयर कुलेड bs6 फेस टू इंजन देखने को मिलने वाला है जिसमें आपको 10 पॉइंट 59 bhp की पावर और 11 nm का टॉर्क पैदा करने की क्षमता रखता है इस बाइक में आपको पांच स्पीड में एनुअल गेयर देखने को मिल जाएंगे।
New Honda Shine बाइक टॉप स्पीड और माइलेज क्या है
New Honda Shine बाइक के टॉप स्पीड और माइलेज की बात किया जाए तो इस बाइक के टॉप स्पीड आपको 100 से 110 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से देखने को मिलने वाली है।
वही बात करें इसके माइलेज की तो इस बाइक की माइलेज आपको 55 से 56 किलोमीटर प्रति लीटर के हिसाब से माइलेज देखने को मिल जायेगी हालांकि चालक के ऊपर और रोड के कंडीशन पर भी इस बाइक की टॉप स्पीड और माइलेज डिपेंड करती है।
New Honda Shine कीमत
New Honda Shine बाइक के कीमत की बात किया जाए तो इस बाइक की प्राइस आपको 99 हजार से 1 लाख 5 हजार रुपये के बीच एक्स शोरूम प्राइस देखने को मिल जाएगी हालाकि हालांकि वेरिएंट के हिसाब से या ऑफर के हिसाब से इस बाइक के दामों में उतार चढ़ाव या बदलाव देखने को मिल सकते हैं।
यह भी पढ़े :-