Kinetic Green E Luna:- भारतीय मार्किट में इस छोटी बाइक की डिमांड काफी ज्यादा बढ़ चुकी है क्योंकि यह छोटी बाइक अपने माइलेज और कम प्राइस से काफी ज्यादा फेमस हुई है।
इस बाइक को 3 घंटे की चार्जिंग में आप 90 से 100 किलोमीटर तक आसानी से ले जा सकते हैं ये लूना बाइक मिडिल क्लास और लोगों के लिए काफी ज्यादा फिट होने वाली है।
अगर आप भी चाहते हैं कि कम प्राइस में अच्छी रेंज वाली इलेक्ट्रिक बाइक मिल जाए तो आपके लिए Kinetic Green E Luna इलेक्ट्रिक बाइक काफी फिट होने वाली है आईए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से।
Kinetic Green E Luna Specifications
Kinetic Green E Luna के स्पेसिफिकेशन की बात की जाए तो इस बाइक में 1.2 किलोवाट की मोटर देखने को मिल जाएगी जो बीएलडीसी मोटर टाइप है। इस Kinetic Green E Luna में आपको फ्रंट ब्रेक ड्रम तथा रेयर ब्रेक भी द्रम देखने को मिल जाएगा।
Kinetic Green E Luna मिलने वाले फीचर
इस Kinetic Green E Luna बाइक के फीचर की बात करे तो इसमें आपको स्पीडोमीटर मीटर डिजिटल तथा डोकोमीटर डिजिटल देखने को मिलेगा इसके साथ-साथ इस बाइक के ब्रेकिंग टाइप की बात करें तो इसमें आपको कांबी ब्रेकिंग सिस्टम देखने को मिल जाएगा।
इसके साथ साथ Kinetic Green E Luna में आपको टैल लाइट बल्ब बल्ब सिंगल लैंप बल्ब और लो बैट्री इंडिकेटर इत्यादि जैसे फीचर देखने को मिल जाएंगे।
Kinetic Green E Luna बैटरी चार्जिंग
Kinetic Green E Luna में आपको 1.7 kwh की बैट्री कैपेसिटी तथा वाटरप्रूफ रेटिंग बैटरी आईपी 67 के साथ Li-ion बैटरी टाइप देखने को मिल जाएगी।
Kinetic Green E Luna टॉप स्पीड और रेंज
Kinetic Green E Luna इलेक्ट्रिक बाइक के टॉप स्पीड और रेंज की बात की जाए तो इस इलेक्ट्रिक बाइक की टॉप स्पीड 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से देखी जा सकती है।
वही बात इस ऐसी लगती की बाइक के रेंज की तो मात्र सिंगल चार्ज में इस बाइक को 90 से 95 किलोमीटर की दूरी तक आसानी से ले जाया जा सकता है।
Kinetic Green E Luna कीमत
Kinetic Green E Luna के कीमत की बात की जाए तो इसकी शुरुआती प्राइस 69990 रुपए से लेकर 79990 रुपए देखने को मिल जाएगी।
यह भी पढ़े :-