Kawasaki Ninja H2R price :-अपने भारी भरकम Kawasaki Ninja H2R बाइक को काफी पहले मार्केट में लॉन्च कर चुका है इस बाइक में आपको 998 सीसी का धांसू और दमदार इंजन को इंक्लूड किया गया है।
यह बाइक अपने आप में काफी बड़ी बाइक है जो शानदार लुक और स्टाइलिश डिजाइन के साथ तैयार की गई है यह बाइक पुरी की पूरी पेट्रोल बाइक है जिसमें आपको 17 लीटर की कैपेसिटी वाला शानदार डिजाइन के साथ फ्यूल टैंक देखने को मिलेगा।
अगर आप भी एक महंगी और दमदार तथा मजबूत बाइक की तलाश में है तो आपके लिए Kawasaki Ninja H2R बाइक काफी ठीक हो सकती है क्योंकि इस बाइक का प्राइस काफी ज्यादा देखने को मिल जाएगा आईए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से।
Kawasaki Ninja H2R मिलने वाले फीचर
इस बाइक के फीचर की बात करें तो इस बाइक में आपको स्पीडोमीटर डिजिटल ,तथा टैकोमीटर मीटर डिजिटल के साथ ट्रिपमीटर भी डिजिटल देखने को मिल जाएगा वही बात करें इसके इलेक्ट्रिक स्टार्टिंग की तो यह बाइक आपको इलेक्ट्रिक स्टार्ट में मिल जाएगी।
इस बाइक के शानदार डिजाइन और लुक की बात करे तो इसमें आपको शानदार डिजाइन के साथ एलईडी हेडलाइट तथा टेल लाइट एलइडी लैंप के साथ देखने को मिल जाएगी।
इंजन टाइप और ब्रेकिंग सिस्टम :-इस बाइक इंजन टाइप और ब्रेकिंग सिस्टम की बात की जाए तो इस बाइक में आपको 998 सीसी का 4 सिलेंडर के साथ लिक्विड कूलेड़ और Ignition ,डिजिटल के साथ देखने को मिल जाएगी।
इस भारी भरकम बाइक के ट्रांसमिशन की बात की जाए तो इस बाइक को सिक्स मैन्युअल गेयर के साथ जोड़ा गया है।
ब्रेकिंग सिस्टम और टायर साइज :-Ninja H2R बाकी ब्रेकिंग सिस्टम के बाद की जाए तो इसमें आपको फ्रंट ब्रेक भी डिस देखने को मिलेगा तथा रेयर ब्रेक भी डिस देखने को मिल जाएगा।
इसके साथ-साथ Ninja H2R इस बाइक में आपको फ्रंट टायर साइज 120/600 R17 और रियर टायर साइज 190/650 R17 देखने को मिल जाएगा।
Kawasaki Ninja H2R कीमत क्या है
Ninja H2R की कीमत की बात की जाए तो इसकी शुरुआती कीमत ₹ 79.9 Lakh एक्स शोरूम प्राइस रखी गयी है।
चेतावनी :- इस बाइक में आपको कई वैरियंट देखने को मिल जायेंगे जिससे इस बाइक के दामों में उतार-चढ़ाव देखने को मिल जाएगा इसके लिए आप अपने नजदीकी डीलरशिप में जाकर इसके बारे में जानकारी जरूर प्राप्त करें।
यह भी पढ़े :-