iQOO कंपनी फोन के साथ-साथ अपने नई टैबलेट को भी भारतीय मार्केट में लंच करने वाला है जिसमें आपको काफी तगड़ा तगड़ा फीचर देखने को मिल जाएगा जैसे शानदार कैमरा क्वालिटी तथा 8500 mAh की बैटरी के साथ यह टैबलेट मार्केट में धूम मचाने वाला है।
iQOO टैबलेट को भारतीय मार्केट में बहुत जल्द लांच कर दिया जाएगा जो बिकने के लिए रेडी हो जाएगा इस टैबलेट में आपको धांसू कैमरा क्वालिटी 8 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा सेटअप देखने को मिल जाएगा।
अगर आप भी iQOO कंपनी के इस iQOO Pad Air टैबलेट को खरीदना चाहते है और इसके बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो आपके लिए iQOO Pad Air टेबलेट बेस्ट हो सकता है आईए जानते उसके बारे में विस्तार से।
iQOO Pad Air लांच डेट और कीमत क्या है
iQOO Pad Air टैबलेट के लॉन्चिंग डेट और कीमत की बात की जाए तो इस टैबलेट की कीमत और लॉन्च डेट के बारे में अभी तक कंपनी ने कोई खुलासा नहीं किया है। लेकिन लोगों का यह अनुमान है की इस टैबलेट को बहुत ही जल्दी इंडियन मार्केट में लॉन्च कर दिया जाएगा। वही बात करें इसकी प्राइस की तो इसकी कीमत काफी चीपेस्ट देखने को मिल सकती है।
iQOO Pad Air स्पेसिफिकेशन
iQOO Pad Air टैबलेट का डिस्प्ले साइज इसके बाद करें तो इसमें आपको 11.5 inches (29.21 cm) डिस्प्ले साइज तथा 144 Hz Refresh Rate और Screen Resolution, 1840×2800 px (QHD+) के साथ साथ QHD+, IPS LCD के साथ देखने को मिलने वाला है।
कैमरा क्वालिटी :- iQOO Pad Air टैबलेट के कैमरा क्वालिटी की बात की जाए तो इसमें कंपनी ने 8 मेगापिक्सल का कैमरा सेटअप एलईडी फ्लैशलाइट के साथ दिया हुआ है वही बात करें इस टैबलेट के फ्रंट कैमरे की तो इसमें आपको 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सेटअप देखने को मिल जाएगा।
पर्फॉर्मन्स :-iQOO Pad Air टैबलेट में 8GB ram के साथ 128 GB का स्टोरेज सपोर्ट देखने को मिल जाएगा जिसमे आपको Octa core (3.2 GHz, Single Core + 2.42 GHz, Tri core + 1.8 GHz, Quad core) प्रोसेसर के साथ Snapdragon 870 चिपसेट देखने को मिल जायेगा।
बैटरी और चार्जिंग :- iQOO Pad Air टैबलेट के बैटरी पावर की बात करें तो इसमें आपको 8500 mAh की फ़्लैश चार्जिंग के साथ यूएसबी टाइप c सपोर्ट देखने को मिल जायेगी।
iQOO Pad Air कनेक्टिविटी
iQOO Pad Air टैबलेट का कनेक्टिविटी की बात की जाए तो इसमें आपको 5G Not Supported in India देखने को मिलने वाली है , वही बात करे इसके wi-fi की तो इसमें आपको Yes, Wi-Fi 5 (802.11 a/b/g/n/ac) 5GHz कनेक्टिविटी देखने को मिलने वाली है।
इसके साथ साथ इस टेबलेट में Yes, v5.2 का ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और USB Connectivity में आपको Mass storage device, USB charging कनेक्टिविटी देखने को मिल जाएगी।
यह भी पढ़े :-