Infinix Smart 7 Smart Phone:भारतीय मार्केट में मोबाइल कंपनियां अपने-अपने मोबाइल फोन को काफी ज्यादा महंगे महंगे दामों पर सेल कर रही है लेकिन ऐसे में मिडिलक्लास के लोगों के लिए महंगे फोन को खरीदना काफी ज्यादा मुश्किल होता है।
लेकिन टेंशन लेने की कोई बात नहीं है हम आपको बताने वाले हैं की कैसे कम प्राइस में तगड़े स्मार्टफोन को ले सकते है।
महंगे महंगे स्मार्टफोन के अलावा मार्केट में काफी सस्ते सस्ते फोन भी सेल हो रहे हैं ऐसे ही साल 2023 की फरवरी मंथ में इंफिनिक्स स्मार्ट 7 स्मार्टफोन को लांच किया था यह मोबाइल फ़ोन काफी कम प्राइस में काफी ज्यादा फीचर और महंगे फोन वाले लुक के जैसा महसूस कराता है।
इस मोबाइल फोन में आपको 6000 mAh की धांसू बैटरी और बढ़िया क्वालिटी वाला कैमरा देखने को मिल जाएगा अगर आप भी कम प्राइस में अच्छा खासा फोन लेना चाहते हैं तो इंफिनिक्स स्मार्ट 7 फोन आपके लिए काफी बेस्ट होगा आइये जानते हैं इसके बारे में सभी डिटेल।
Infinix Smart 7 स्पेसिफिकेशन
इस मोबाइल फ़ोन को चार कलर में मार्केट में उतारा गया इसके पहले कलर की बात करे तो इसमें Coastal Green, Peacock Blue, Polar Black and Iceland White जैसे कलर देखने को मिल जायेंगे।
इस स्मार्ट फोन के साइज की बात करें तो इसमें आपको 6.6 inches, 104.6 और 720 x 1612 pixels रेजुलेशन देखने को मिल जाएंगे।
इस मोबाइल फ़ोन में 13 MP+0.3 MP, (depth) कैमरा दिया गया है अगर इसके फीचर की बात करे तो Dual-LED flash, HDR, panorama इसमें आपको देखने को मिल जायेगा।
इस इंफिनिक्स स्मार्ट 7 मोबाइल फोन में आपको 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलेगा और उसके फीचर की बात करें तो इसमें आपको एलईडी फ्लॉस देखने को मिल जायेगा।
किसके साथ साथ इस मोबाइल फोन में फिंगरप्रिंट और 6000 mAh की नॉन रिमूवल बैटरी तथा 10 वाट का वायरेड चार्ज देखने को मिलेगा।
परफॉर्मेंस :- इस मोबाइल फ़ोन में आपको microSDXC (dedicated slot) के साथ 3GB RAM के साथ 64GB का इंटरनल स्टोरेज तथा 4GB रैम के साथ इंटरनल स्टोरेज 64GB देखने को मिलेगा।
यह मोबाइल फ़ोन Android 12, XOS 12 के बेस पर Unisoc SC9863A1 (28nm) चिपसेट और Octa-core (4×1.6 GHz Cortex-A55 & 4×1.2 GHz Cortex-A55) प्रोसेसर के साथ रन करता है।
Infinix Smart 7 मोबाइल फोन की कीमत क्या है
Infinix Smart 7 के मोबाइल फ़ोन का प्राइस वैरियंट के हिसाब से अलग-अलग दामों पर देखने को मिल सकता है इस मोबाइल फोन को लेने के लिए 6,690 रुपए से लेकर 7,500 तक फ्लिपकार्ट अमेजॉन प्लेटफार्म पर आसानी से खरीदा जा सकता है।
इसे भी पढ़े :-