Honda Dio 125 Scooty :- होंडा कंपनी की शानदार बाइक को शानदार माइलेज के साथ अपना बनाना चाहते हैं जो आसान किस्तों में मिल जाए तो आपके लिए पेश है Honda Dio 125 स्कूटी इस स्कूटी को मंथली EMI के थ्रू भी आप खरीद सकते हैं।
जिसमें आपको 1 साल से 7 साल तक का ऑप्शन देखने को मिल जाएगा जो आप अपने हिसाब से डिसाइड कर सकते हैं लेकिन आप इस स्कूटी को आसान किस्तों में 3 साल के मंथली EMI और 10% बैंक इंटरेस्ट रेट के साथ तथा 10000 के डाउन पेमेंट के साथ मात्र ₹2910 रुपये से खरीद सकते हैं।
इस स्कूटी में आपको शानदार 48 से 50 किलोमीटर प्रति लीटर के हिसाब से माइलेज भी देखने को मिल जाता है आईए जानते हैं इसके EMI प्लान प्राइस इत्यादि के बारे में विस्तार से।
Honda Dio 125 स्कूटी की कीमत क्या है
Honda Dio 125 इसके प्राइस की बात किया जाए तो इस स्कूटी की स्टार्टिंग प्राइस 86851 रुपए से लेकर 93 हजार 750 रुपए से लेकर वैरियंट के हिसाब से अलग-अलग देखने को मिल जाती है।
Honda Dio 125 स्कूटी EMI प्लान डिटेल्स
Honda Dio 125 स्कूटी के EMI प्लान की बात करें तो इस स्कूटी में आपको ₹10000 रुपये का डाउन पेमेंट देना होगा 10% बैंक इंटरेस्ट रेट के साथ है जिसकी EMI आपको 2910 रुपये देखने को मिल जाएगा जिसकी EMI प्लान 3 साल तक जमा करना होगा।
हालांकि इसके EMI प्लान में आपको मल्टीप्ल ऑप्शन देखने को मिल जाएंगे जैसे 1 साल से 7 साल तक जो आप अपने हिसाब से सेलेक्ट कर सकते है।
Honda Dio 125 स्कूटी पर्फॉर्मेन्स
Honda Dio 125 स्कूटी के के परफॉर्मेंस की बात किया जाए तो इस स्कूटी में 123.92 सीसी का इंजन इंक्लूड किया हुआ है जो नंबर ऑफ सिलेंडर एक के बेस पर है।
वही बात किया जाए इसके इंजन टाइप की तो इसमें 4 stroke, SI Engine देखने को मिल जाता है जो 8.28ps की मैक्सिमम पावर और 10.4 NM टॉर्क पैदा करने की क्षमता रखता है इस स्कूटी में फ्रंट डिस्क ब्रेक और रेयर ब्रेक ड्रम देखने को मिल जायेगा।
Honda Dio 125 टॉप स्पीड और रेंज
होंडा के इस धाकड़ स्कूटी के टॉप स्पीड और रेंज की बात किया जाए तो इस स्कूटी की टॉप स्पीड 50 से 70 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से देखने को मिल जाती है।
वही बात करें इसके रेंज की तो यह इलेक्ट्रिक स्कूटी मात्र सिंगल लीटर ईंधन में 48 से 50 किलोमीटर की दूरी को तय करने की क्षमता रखते हैं।
यह भी पढ़े :-