Honda CD 110 Dream भारतीय मार्केट में काफी लंबे टाइम से होंडा कंपनी अपने बाइक को सस्ते ,सस्ते दामों पर उतरता चला आ रहा है ऐसे ही कुछ टाइम पहले हौंडा कंपनी अपने Honda CD 110 Dream बाइक को मार्केट में लॉन्च किया था जिसकी परफॉर्मेंस आज भी लोगों के दिलों को छू रही है।
क्योंकि इस बाइक में आपको 65 से 70 किलोमीटर का माइलेज और 80 से 90 किलोमीटर की टॉप स्पीड देखने को मिल जाती है यह बाइक अपने आप में काफी ज्यादा पावरफुल बाइक मानी जाती है।
अगर आप भी कम प्राइस में अच्छी खासी बाइक को लेना चाहते है तो आपके लिए Honda CD 110 Dream बाइक काफी फिट होने वाली है आइये जानते हैं इसके प्राइस फीचर माइलेज तथा इंजन डिस्प्लेसमेंट के बारे में विस्तार से।
Honda CD 110 Dream मिलने वाले फीचर
Honda CD 110 Dream बाइक के फीचर की बात करें तो इस बाइक में आपको स्पीडोमीटर अनलॉन्ग और डोकोमीटर अनलॉन्ग देखने को मिलेगा वही बात करें इसके एडिशनल फीचर की तो इसमें आपको ESP Technology, Silent Start With ACG, Side Stand Engine Cut Off देखने को मिल जाएगा।
इलेक्ट्रिसिटी :-Honda CD 110 Dream बाइक इलेक्ट्रिसिटी के फीचर की बात करें तो इसमें आपको बैटरी टाइप Maintenance Free और Headlight ,Halogen देखने को मिल जाएगी।
इसके साथ साथं इस बाइक में आपको टेल लाइट और टर्म सिंगल लाइट बल्ब देखने को मिल जाएगा , इतना ही नहीं इस बाइक में आपको बैट्री कैपेसिटी 12 V / 4 Ah देखने को मिल जायेगी।
Honda CD 110 Dreamपर्फॉर्मन्स
Honda CD 110 Dream इस बाइक के इसंजन ट्रांसमिशन की बात की जाए तो इसमें आपको 109.51 ccका दमदार इंजन जिया गया है जो 4 stroke, SI, BS-VI Engine ट्रांस्मिशन देखने को मिल जाएगा वही बात करे इसके Engine Type की तो इसमें आपको एयर कूलेड़ इंजन टाइप देखने को मिल जायेगा।
Honda CD 110 Dream बाइक के मैक्सिमम पावर और टॉर्क की बात करें तो इसमें आपको 8.79 PS @ 7500 rpm की मैक्सिमम पावर और 9.30 Nm @ 5500 rpm का टॉर्क देखने को मिल जायेगा।
Honda CD 110 Dream बाइक के परफॉर्मेंस की बात करें तो इस बाइक में आपको 64 किलोमीटर प्रति लीटर के हिसाब से माइलेज देखने को मिल जाएगा और 80 से 90 किलोमीटर की टॉप स्पीड देखने को मिल जाएगी।
Honda CD 110 Dream कीमत क्या है
Honda CD 110 Dream बाइक की प्राइस की बात करें तो इस बाइक की एक्स शोरूम प्राइस ₹49,336 – 74,401* रुपये स्टार्टिंग प्राइस देखने को मिल जाएगी।
यह भी पढ़े :-