WhatsApp Group Join Now
follow us on Google News follow us

Honda BRV कार करेगी मार्किट में रीएंट्री , लांचिंग से पहले ही हुई 13000 से ज्यादा की बुकिंग

Honda BRV कार करेगी मार्किट में रीएंट्री , लांचिंग से पहले ही हुई 13000 से ज्यादा की बुकिंग : हाल ही में एक जानकारी सामने निकल कर आ रही थी कि Honda BRV को भारती मार्केट में लाना बंद कर दिया गया था लेकिन कंपनी ने अपने इस फैसले को बदलकर एक बार फिर Honda BRV फोर व्हीलर को भारतीय मार्किट में लाने का फैसला किया हुआ है।

दरअसल बात यह है की हौंडा कंपनी अपने इस सीरीज Honda BRV के कार को मार्किट में लाना बंद कर दिया था जिससे Honda BRV के यूजर अधिक ज्यादा नाराज हो गए थे।

उन्ही की डिमांड को पूरा करने के लिए हौंडा कंपनी ने अपने Honda BRV कार को मार्किट में लाने का फैसला किया हुआ है सूत्रों के मुताबिक यह जानकारी निकल कर आ रही है की इस कार को एक बार फिर भारतीय मार्किट में होंडा कंपनी अपने Honda BRV Relaunched 2024 में ला रहा है। इस कार में आपको कई जरूरी फीचर और चेंजेस देखने को मिल सकते है।

इस कार के बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो इस लेख को पढ़ सकते हैं आईए जानते हैं Honda BRV Relaunched 2024 के बारे में विस्तार से।

Honda BRV डिटेल्स

इस कार में हौंडा ने कई जरूरी बदलाव किया हुआ है जैसे इस कार में होंडा Brv में 7 सीटर देखने को मिल जाती थी लेकिन इस कार में अब इसके सीटों को कम्फर्टेबल बना दिया गया है।

इसके साथ-साथ इस होंडा brv गाड़ी में आपको 1497 सीसी का 4 सिलेंडर धांसू इंजन देखने को मिल जाएगा जो मैक्सिमम पावर 117.2 बीएचपी जनरेट करने की क्षमता रखता है और 145 न्यूटन मीटर का मैक्सिमम टॉर्क जेनरेट करने की क्षमता रखता है।

माइलेज की बात करे तो इसमें आपको 18 से 20 किलोमीटर प्रति लीटर के हिसाब से माइलेज देखने को मिल जायेगा वही इस कार के ओल्ड वर्जन की बात करे तो 1 लीटर में लगभग 12 से 15 किलोमीटर तक का ही माइलेज देती थी। Honda BRV के इस नई कार में आपको 42 लीटर का फ्यूल टैंक देखने को मिल जायेगा।

Honda BRV Relaunched

होंडा के इस Honda BRV Relaunched इस कार के लांच डेट की बात करे तो इसके में अभी तक कोई जानकारी प्राप्त नहीं हुई है लेकिन इस कार की काफी ज्यादा धड़के हो रही है इस फोर व्हीलर कार की बुकिंग की बात करें तो लोगों की इतनी ज्यादा डिमांड थी कि लगभग 1 महीने में इस कर को 13000 से ज्यादा लोग बुक कर चुके हैं।

कीमत क्या है

इस कार के कीमत की बात करे तो इसमें आपको वैरियंट के हिसाब से इस कार का शुरुआती प्राइस लगभग 10 लाख से लेकर 15 लाख रुपये देखने को मिल सकती है। हाला की इस कार के मार्किट में आने के बाद ही इस कार का सही प्राइस पता चलेगा जैसे ही इसकी खबर मिलेगी हम आपको सूचित कर देंगे।

यह भी पढ़े

मेरा नाम Vimal kumar है मुझे टेक ,ऑटोमोबाइल ,और न्यूज़ इत्यादि से रिलेटेड आर्टिकल पढ़ना और लिखना काफी अच्छा लगता है । इस वेबसाईट https://hindiobject.com/ की सहायता से मै अपने लेख को नियमित रूप से पब्लिश करता रहता हूँ धन्यवाद ।

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
follow us on Google News follow us
WhatsApp Group Join Now
follow us on Google News follow us