Hero Xtreme 125 :दिन प्रतिदिन मार्केट में बाइक नए-नए लुक के साथ लॉन्च होती रहती है हर कंपनियां चाहती है कि हमारे कंपनी की बाइक नए-नए लुक के साथ लोगों तक पहुंचे ऐसे में हाल ही में हीरो एक्सट्रीम 125CC ( Hero Extreme 125CC ) बाइक ने अपनी नयी लुक के साथ मार्किट में आयी इस बाइक के नए लुक को देखकर लोग अधिक ज्यादा पसंद किये और अग्रसित हुए
इस बाइक के डिजाइन और प्रीमियम लुक ने लोगों को काफी ज्यादा अपनी ओर आकर्षित किया है। हीरो एक्सट्रीम 125r सीसी बाइक की नई लुक और डिजाइन की बात करें तो टीवीएस राइडर ही एक मात्र ऐसी बाइक है जो हीरो एक्सट्रीम 125 सीसी को टक्कर दे सकती है।
अगर आप भी हीरो एक्सट्रीम 125R के बारे जानना चाहते है तो जान इस बाइक फीचरइस हीरो एक्सट्रीम 125R के बारे में। बाती करे तो बढ़ती हुई टेक्नोलॉजी को देखते हुए ग्राहकों को नई-नई बाइक और कंप्यूटर स्टाइल मोटरसाइकिल के लिए लोगों के बीच काफी ज्यादा डिमांड चल रही है। ऐसे में
( Hero Extreme 125CC ) की बाइक काफी ज्यादा अच्छा माइलेज देने वाली बाइक में से एक है , एक अच्छी खासी स्टाइलिश बाइक जिस तरह से अपने फीचर को लॉन्च करती है ठीक उसी तरह से एक्सट्रीम 125 आर की बाइक में इन्कलूडेड है
एक्सट्रीम 125 आर न्यू बाइक में आपको मोनोशॉक सस्पेंशन ( monoshock suspension ) का फीचर भी अवेलेबल मिल जाएगा इस एक्सट्रीम 125 आर बाइक में आपको सस्पेंशन की सुविधा मिल जाएगी इसके साथ-साथ एग्रेसिव डिजाइन की हेडलाइट और अच्छा फैशन डिजाइन के साथ फ्यूल टैंक भी मिल जाएगा।
एक्सट्रीम 125 आर में मिलने वाले फीचर।
एक्सट्रीम 125 आर ( Hero Extreme 125CC ) की बाइक में आपको 125 सीसी का इंजन मिलेगा इसके साथ-साथ इस बाइक में आपको डिस्क ब्रेक और सिंगल चैनल के साथ यह बाइक देखने को मिलेगी
हीरो एक्सट्रीम 125R आर इंजन की पावर
हीरो एक्सट्रीम 125 आर न्यू यू बाइक ( Hero Xtreme 125R New U Bike ) में आपको सिंगल सिलेंडर single cylinder और एयर कूल्ड इंजन ( air cooled engine ) की सुविधा देखने को मिलेगी इसके साथ-साथ 11.5 BHP की पावर और 10.5 एन पी का पीक टॉर्क जेनरेट ( Generate peak torque of 10.5 Np ) करते हुए मिलेगा।
इसे भी पढ़े :-