Electric AE-47 E-Bike:-शानदार डिजाइन तथा बेहतर रेंज के साथ एक और इलेक्ट्रिक बाइक को हीरो कंपनी मार्केट में लॉन्च करने वाला है इस बाइक में आपको काफी ज्यादा लंबी रेंज देखने को मिल जाएगी कंपनी का दावा है कि इस इलेक्ट्रिक बाइक को मात्र सिंगल चार्ज में 160 किलोमीटर की दूरी तक आसानी से ले जाया जा सकता है।
यह इलेक्ट्रिक बाइक की पूरी इलेक्ट्रिक बाइक स्पोर्ट्स नेकेड बाइक होने वाली है। इस बाइक में आपको धांसू और दमदार कैपेसिटी की 3.5 किलोवाट की मोटर को इनबिल्ट किया गया है जो मात्र सिंगल चार्ज में 160 किलोमीटर की दूरी को आसानी से तय करावेगी।
अगर आप भी एक अच्छी इलेक्ट्रिक बाइक को खोज रहे हैं तो आपके लिए हीरो इलेक्ट्रिक की यह बाइक फिट होने वाली है। आइये जानते हैं इसके बारे में विस्तार से लॉन्च डेट प्राइस फीचर इत्यादि के बारे में।
Hero Electric AE-47 E-Bike लांच डेट और कीमत क्या है
हीरो कंपनी के इस Hero Electric AE-47 E-Bike बाइक के लॉन्च डेट और कीमत की बात करें तो इस बाइक को साल 2025 के मार्च महीने तक इंडियन मार्केट में आने की पूरी की पूरी संभावना बनी हुई है।
वही बात करें इस इलेक्ट्रिक बाइक के कीमत की तो इस इलेक्ट्रिक बाइक की शुरुआत कीमत 1 लाख रुपए देखने को मिलने वाली है।
Hero Electric AE-47 E-Bike टॉप स्पीड और रेंज क्या है
Hero Electric AE-47 E-Bike बाइक के टॉप स्पीड रेंज की बात की जाए तो इस इलेक्ट्रिक बाइक की टॉप स्पीड आपको 85 से 90 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से देखने को मिल जाएगी।
वही बात करें इस बाइक के टॉप स्पीड की तो इस इलेक्ट्रिक बाइक को मात्र सिंगल चार्ज में 160 से 165 किलोमीटर की दूरी आसानी से तय करने की क्षमता रखती है।
Hero Electric AE-47 E-Bike बैटरी कैपिसिटी और चार्जिंग
Hero Electric AE-47 E-Bike बाइक की बैट्री कैपेसिटी और चार्जिंग की बात करें तो इस बाइक में आपको 3.5 किलो वाट की बैट्री कैपेसिटी देखने को मिल जाएगी जिसे चार्ज होने में लगभग चार घंटे का टाइम लग जाएगा।
यह भी पढ़े :-
- Panoramic Sunroof और वंटीलेटेड सीट के साथ जबर्दत फीचर मिल रहे है Maruti Grand Vitara कार में ,जाने कीमत और फीचर क्या है
- Maruti Celerio कार घर लाओ मात्र 12,389 रुपये की स्टार्टिंग EMI करा कर ,जाने कीमत क्या है