Aryan Khan:आए दिनों दिन प्रतिदिन सोशल मीडिया पर तरह-तरह की न्यूज़ सामने निकल कर आती रहती है जिसमें से कुछ अफवाह होती है और कुछ हकीकत भी होती है ऐसे ही एक न्यूज सामने निकल कर आ रही है कि शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान का रिश्ता एक ब्राजिलियन हॉट मॉडल के साथ जुड़ा हुआ है।
हालांकि इसके पहले भी कई लोगों के साथ आर्यन खान का नाम सामने निकल कर आ रहा था जैसे अनन्या पांडे और सनाया कपूर इत्यादि जैसे लोगों के साथ भी उनका नाम जुड़ता हुआ देखा गया था हालांकि इस बात में कितनी सच्चाई है इस बात की खबर अभी तक किसी को नहीं है।
बहुत से लोगों को बड़ी बेसब्री से इंतजार है कि शाहरुख खान के लाडले बेटे आर्यन खान की गर्लफ्रेंड कौन है और कहां है इसके बारे में किसी को अभी तक कोई पता नहीं है लेकिन आर्यन खान अपने गर्लफ्रेंड के चक्कर में काफी ज्यादा लगाव रखते हैं।
आर्यन खान दिखे इस ब्राजिलियन के साथ
रेडिट पर एक एक्टिव ट्रेड में आर्यन खान एक ब्राजिलियन मॉडल और फिल्म एक्ट्रेस के साथ दिखाई दिए जिसे देखकर लोग तरह-तरह के कमेंट करने लगे और बोले कि इन दोनों लोगों के बीच रोमांटिक संबंध का है।
वहीं पर कुछ लोगों ने कमेंट पर यह भी बताया कि कुछ दिन पहले मैंने एक कमेंट देखा था जिसमें शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान ब्राजीलियन मॉडल और फिल्म एक्ट्रेस लारिसा बोन्सी को डेट कर रहे है।
इस कॉमेंट को देखते हुए एक यूजर ने जांच पड़ताल चालू की तो उसमें देखा गया कि आर्यन खान ब्राज़ीलयन एक्ट्रेस लारिसा बोन्सी के पूरे परिवार वालों को फॉलो किए हुए हैं। जिससे यह बात साफ साफ जाहिर हो रही है की आर्यन खान का ब्राजीलियन लारिसा बोन्सी के साथ रिस्ता है।
लारिसा बोन्सी की माँ का जन्म दिन
उनके फैंस ने और अधिक इस बारे में जानकारी को निकाला तो यह पता चला कि लारिसा की मां के जन्मदिन के शुभ अवसर पर आर्यन खान ने गिफ्ट भेजा था जिसे बड़े गर्व के साथ उनके सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया गया था।
कौन है लारिसा बोन्सी
बात करे लारिसा बोन्सी की तो पेसे से एक्ट्रेस है उन्हें गुरु रधावा ,सुरमा सुरमा म्यूजिक वीडियो ,और विशाल मिश्रा इत्यादि जैसे जगहों और लोगो के साथ देखा गया है।
यह भी पढ़े।