Ajay Devgan’s Shaitan Movie:अजय देवगन की बॉक्स ऑफिस फिल्म शैतान बॉक्स ऑफिस पर काफी ज्यादा तूफानी मचा रही है अजय देवगन की ये फिल्म काफी ज्यादा चर्चा में चल रही है अजय देवगन और माधव की इस फिल्म”शैतान” ने सिर्फ छठे दिन से ही किया लगभग 70 करोड रुपए के आंकड़े को बड़ी तेजी से पार।
बॉक्स ऑफिस पर का काफी ज्यादा तेजी से धूम मचाने वाली फिल्म शैतान काफी ज्यादा चर्चा में चल रही है इस फिल्म ने मात्र छठे दिन में ही 70 करोड़ रुपए का आंकड़े को पार कर दिया है फिल्म अपने काले जादू को लोगों पर इस्तेमाल कर दिया है क्योंकि इस फिल्म को देखने के लिए थ्रिलर सिनेमाघर में लोगों की लंबी लाइन लगी है और काफी ज्यादा भीड़ उमड़ी है।
शैतान फिल्म में जितनी लागत लगी नहीं है उससे कहीं ज्यादा इस फिल्म ने मात्र 6 दिन में ही मुनाफे को इकट्ठा कर लिया है।
पहले दिन में कितना कमायी हुयी थी शैतान मूवी की।
शैतान मूवी के पहले दिन की कमाई की बात करें तो इस मूवी ने पहले दिन ही 14 पॉइंट 75 करोड़ की कमाई को क्रॉस किया था और दूसरे दिन 18.75 करोड़ इसके साथ-साथ तीसरे दिन 20.5 करोड़ के आंकड़े को पार किया था। इसके साथ साथ शैतान मूवी के 6 दिन की कमाई लगभग 74 करोड़ रूपये क्रॉस करने वाली है।
इसे भी पढ़े :- Munmun Dutta:मुनमुन दत्ता ने बताई तारक मेहता के लव स्टोरी की बात , जाने कैसे 9 साल छोटे टप्पू से की सगाई
2015 दृश्यम का टूटा रेकार्ड।
अजय देवगन की मूवी शैतान ने बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के 6 दिन में ही करोड़ रुपये के आकड़े को पार करने में खरा उतरी है।
साल 2015 में आयी अजय की की फिल्म दृश्यम के रिकॉर्ड को चकना चूर कर दिया है क्योंकि दृश्य फिल्म का लाइव टाइम कलेक्शन लगभग 67.13 करोड़ रुपये ही था।
वर्ड वाइड कितना हुआ शैतान मूवी का कलेक्शन।
शैतान मूवी काफी ज्यादा इंटरेस्टिंग और काफी ज्यादा बेहतरीन मूवी है अजय देवगन और माधव की इस मूवी ने देश के साथ-साथ विदेश में भी अपने काले जादू का असर दिखाया है क्योंकि सरदार मूवी अपने रिलीज होने के बाद मात्र 4 दिन ही करोड रुपए का रेवेन्यू जेनरेट किया था।
इसके बाद यह मूवी 5 और छठे दिन में लगभग 97 से 100 करोड रुपए के आंकड़े को पार करने वाली मूवी होने वाली है।
कौन कौन है इस मूवी में।
अजय देवगन की शैतान मूवी में ज्योतिका जान की वेदी वाला और माधव आनंद राज हितेशलोग इस मूवी में अपने में अपने अभिनय को निभाते हुए दिखाई दे रहे है।
कितने में बनी है शैतान मूवी।
शैतान मूवी को बनाने में काफी ज्यादा खर्चा आया है इस मूवी को बनाने में लगभग 60 से 65 करोड़ रुपए की लागत लग गयी है ये मूवी 132 मिनट की है। और इस मूवी ने मात्र 6 दिन ही 75 करोड़ रुपये के कलेक्शन को पार कर दिया है।
इसे भी पढ़े :- सीमा हैदर बनी दुबारा दुल्हन देखे क्या कह रही है सीमा हैदर।