WhatsApp Group Join Now
follow us on Google News follow us

Aamir Khan:रानी दत्ता के तलाक के बाद हुआ आमिर खान का दूसरा तलाक

Aamir Khan:आमिर खान एक प्रसिद्ध एक्ट्रेस में गिने जाते है इन्होने अपने करियर में एक से बढ़कर एक जबरदस्त फिल्मो में अपने अभिनय को बखूबी निभाया है आज कल आमिर खान अधिक ज्यादा चर्चा में चल रहे है।

हाल में एक इंटरव्यू में किरण राव ने अपने पति आमिर खान के संग रिस्ते में कुछ बाते बोली है उस इंटर व्यू में किरण राओ ने अपने रिश्ते में खुलाशा किया की इनके शादी को टूटने की वजह मै नहीं थी।

दरअसल बात ये है की लोगो का ये सोंचना है की साल 2001 में चल रही सूटिंग के दौरान दोनों लोग डेट कर रहे थे लेकिन इस बात में कोई सच्चाई सामने निकल कर नहीं आयी है। उनका कहना ये है की ये बाते बिलकुल भी गलत है। जबकि उस समय किसी और को डेट किरण राओ डेट कर रही थी।

उनका किरण राओ का कहना ये भी है की जब साल 2004 में मंगल पांडेय फिल्म की शूटिं चल रही थी तो हम दोनों लोग एक दूशरे के बहुत नजदीक नहीं थे। जबकि इसकी शादी साल 2002 में ही टूट गयी थी।

यह भी पढ़े :- shaitaan movie ajay devgan: शैतान मूवी बाद अजय देवगन की आएँगी ये फिल्मे ,जो बॉक्स ऑफिस में बवाल कर सकती है।

कब हुआ आमिर खान का तलाक।

आमिर खान का पहला तलाक रीना दत्ता के साथ हुआ था ये बात सन 2002 के 1 साल पहले यानी लगान फिल्म रिलीज होने की 1 साल बाद साल 2002 में आमिर खान और रीना दत्ता का तलाक हो गया था।

उसके बाद आमिर खान की मुलाकात किरण राव से हुई आमिर खान और किरण राव की जोड़ी 16 साल तक चली 16 साल के बाद इन दोनों लोगों के बीच में साल 2016 में आमिर खान और किरण राव का तलाक हो गया।

आमिर खान ने बताया कैसी होगी सितारे जमी पर।

लाल सिंह चड्ढा के फ्लॉप होने के बाद आमिर खान ने वापस बड़े पर्दे पर वापसी करने की तैयारी कर रहे हैं आमिर खान की आने वाली फिल्म सितारे जमीन पर की तैयारी बड़ी जोर जोर से कर रहे हैं।

बॉलीवुड फिल्म सितारे जमी पर कैसी होगी इस पर आमिर खान ने खुलासा किया। आमिर खान इस फिल्म के बारे में एक इंटरव्यू में यानी सोशल मीडिया के थ्रू यह बताया कि यह फिल्म हंसने हंसाने वाली मूवी होने वाली है।

यह भी पढ़े :- कुमकुम भाग्य की Dolly Sohi का आज सुबह हुआ निधन , परिवार के लोगो का रो रोकर हुआ बुरा हाल।

मेरा नाम Vimal kumar है मुझे टेक ,ऑटोमोबाइल ,और न्यूज़ इत्यादि से रिलेटेड आर्टिकल पढ़ना और लिखना काफी अच्छा लगता है । इस वेबसाईट https://hindiobject.com/ की सहायता से मै अपने लेख को नियमित रूप से पब्लिश करता रहता हूँ धन्यवाद ।

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
follow us on Google News follow us
WhatsApp Group Join Now
follow us on Google News follow us