Eko Tejas E-Dyroth:-इंडियन मार्केट में बहुत ही जल्दी एक शानदार इलेक्ट्रिक बाइक लांच होने वाली है जिसमें आपको काफी तगड़े तगड़े फीचर देखने को मिल जाएंगे जो मात्र सिंघल चार्ज में 140 से 150 किलोमीटर की दूरी को तय करने की क्षमता रखती है। यह इलेक्ट्रिक बाइक अपने शानदार लुक और डिजाइन से सीधा बुलेट को टक्कर देने वाली बाइक हो सकती है ।
क्योंकि इस बाइक में धांसू और दमदार मोटर को जोड़ा किया गया है जो अपनी परफॉर्मेंस को इंप्रूव करने में और बुलेट अपाचे बाइक को शदार लुक से टक्कर दे सकती है।
अगर आप भी एक शानदार लुक प्रोवाइड करने वाली बुलेट जैसी लुक वाली इलेक्ट्रिक बाइक को खोल रहे हैं तो आपके लिए Eko Tejas E-Dyroth इलेक्ट्रिक बाइक काफी फिट हो सकती है आईए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से लॉन्च डेट प्राइस और फीचर के बारे में।
Eko Tejas E-Dyroth लांच डेट और कीमत क्या है
Eko Tejas E-Dyroth बाइक के लॉन्चिंग डेट और कीमत की बात की जाए तो इस बाइक की एस्टीमेट कीमत 1 लाख 30000 रुपये देखने को मिल जाएगी।
वही बात की जाए Eko Tejas E-Dyroth इलेक्ट्रिक बाइक के लॉन्च डेट की तो इस इलेक्ट्रिक बाइक को साल 2025 के मई महीने तक लांच होने की एक्सेप्टेड डेट देखने को मिल जाएगी।
Eko Tejas E-Dyroth मिलने वाले फीचर
Eko Tejas E-Dyroth इलेक्ट्रिक बाइक के मिलने वाले फीचर की बात करें तो इस इलेक्ट्रिक बाइक में आपको चार्जिंग पॉइंट मोबाइल कनेक्टिविटी ब्लूटूथ रीडिंग मोड एलइडी टेल लाइट स्पीडोमीटर डिजिटल डोकोमीटर डिजिटल ट्रिपमीटर डिजिटल , लो बैटरी अलर्ट कॉल और मैसेजिंग एलर्ट इत्यादि जैसे फीचर देखने को मिल जाएंगे।
Eko Tejas E-Dyroth रेंज टॉप स्पीड और इंजन ट्रांसमिशन
Eko Tejas E-Dyroth इलेक्ट्रिक बाइक इंजन ट्रांसमिशन की बात की जाए तो इसमें आपको काफी तगड़ी 4 किलोवाट की मोटर पावर इनबिल्ट देखने को मिलने वाली है जो psms मोटर टाइप है ।
इसके साथ साथ इसके पिक पावर और बैट्री कैपेसिटी की बात करें तो इसमें आपको 8.5 किलो वाट का पिक पावर और 2.88 किलोवाट की बैट्री कैपेसिटी देखने को मिल जाएगी।
टॉप स्पीड और रेंज :- Eko Tejas E-Dyroth इलेक्ट्रिक बाइक के रेंज की बात की जाए तो इस इलेक्ट्रिक बाइक को मात्र सिंगल चार्ज में 130 से 140 किलोमीटर की दूरी तक आसानी से ले जाया जा सकता है।
वही बात करें इसके टॉप स्पीड की तो इस इलेक्ट्रिक बाइक की टॉप स्पीड आपको 100 से 110 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से मिलने वाली है।
यह भी पढ़े :-
- 1371 रुपए की स्टार्टिंग EMI करा के घर लाएं Motovolt URBN E Bike , देख कीमत और रेंज क्या है
- क्या आप भी तलाश रहे है 7 सीटर कार तो Toyota Rumion कार हो सकती है आपके लिए बेस्ट ,देखे कीमत और फीचर क्या है