MG Comet EV Executive:-जो लोग पेट्रोल भरवाते भरवाते अधिक परेशान हो गए हैं उन लोगों के लिए इंडियन मार्केट में MG Comet EV Executive काफी ज्यादा फिट होने वाली है इस कार को मात्र सिंगल चार्ज में 230 से 240 किलोमीटर तक की दूरी तक आसानी से ले जा सकते हैं।
इस इलेक्ट्रिक कार में आपको एंटीलॉग ब्रेकिंग सिस्टम एबीएस तथा इलेक्ट्रिक ब्रेक फोर्स Distribution (EBD) जैसे सिस्टम देखने को मिल जाएंगे।
MG Comet EV Executive रेंज और टॉप स्पीड क्या है
MG Comet EV Executive कार के टॉप स्पीड और रेंज की बात करें तो इस इलेक्ट्रिक कार की टॉप स्पीड आपको 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से देखने को मिल जाएगी।
वही बात करें MG Comet EV Executive इलेक्ट्रिक कार के रेंज की तो इस इलेक्ट्रिक कार को मात्रा सिंगल चार्ज में 240 से 245 किलोमीटर की दूरी को आसानी से तय करने की क्षमता रखती है।
MG Comet EV Executive मिलने वाले फीचर और कैपिसिटी
MG Comet EV Executive करके फीचर की बात करें तो इस कार में आपको ओवर स्पीड 80 किलोमीटर पर देखने को मिल जाएगा इसके साथ साथ इस कार में आपको दो एयर बैग देखने को मिल जायेगा जैसे ड्राइवर और फ्रंट पैसेंजर एयर बैग देखने को मिल जाएगा।
कैपिसिटी :- इस कार के कैपेसिटी की बात करें तो इस कार में आपको तीन doors और चार पैसेंजर सीटिंग कैपेसिटी मिलने वाली है।
MG Comet EV Executive कीमत क्या है
MG Comet EV Executive कार के कीमत के प्राइस की बात करें तो इस कार की कीमत आपको ₹6 लाख रुपये एक्स शोरूम प्राइस देखने को मिल जाएगी।
यह भी पढ़े :-