OnePlus Nord CE 3:- कंपनी का स्मार्ट फ़ोन एक चर्चित फोन बन चुका है आज के टाइम में देखा जाए तो वनप्लस कंपनी अपने मोबाइल फोन को डिफरेंट डिफरेंट वेरिएंट में लॉन्च किया हुआ है चाहे वह महंगे से महंगे फोन की बात हो या सस्ते से सस्ते फोन की तो अनप्लस हर तरह की मोबाइल फोन को मार्केट में लॉन्च किया हुआ है।
ऐसे ही साल 2023 के जुलाई महीने की शुरुआत में वनप्लस अपने एक स्मार्टफोन को लांच किया था जो काफी ज्यादा चर्चा में रहा है इस OnePlus Nord CE 3 मोबाइल फोन में आपका धाकड़ बैटरी और 6.7 इंच की बिल्ड अमोलेड डिस्पले और सुपर कैमरा तथा धाकड़ बैटरी बैकअप देखने को मिल जाएगी।
अगर आप भी वनप्लस मोबाइल फोन को चलाना चाहते हैं और कम प्राइस में खरीदना चाहते हैं तो OnePlus Nord CE 3 मोबाइल फोन आपके लिए काफी बेस्ट होने वाला है क्योंकि इस मोबाइल फोन की कीमत काफी कम देखने को मिल रही है , आईए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से।
OnePlus Nord CE 3 स्पेसिफिकेशन
OnePlus Nord CE 3 के इस मोबाइल फोन में आपको 6.7 इंच की Fluid AMOLED देखने को मिल जाएगी वही बात करे इस मोबाइल फ़ोन के hz की तो इसमें आपको 120 hz देखने को मिल जायेगा।
रेजुलेशन :- वनप्लस के मोबाइल फोन के रेजुलेशन की बात की जाए तो इस मोबाइल फोन में आपको 1080 x 2412 pixels, 20:9 ratio (~394 ppi density) का रिलेशन देखने को मिल जाएगा।
OnePlus Nord CE 3 कैमरा क्वालिटी
OnePlus Nord CE 3 मोबाइल फोन के मेन कैमरा की बात करें तो 50 मेगापिक्सल तथा 8 मेगापिक्सल उसके साथ-साथ 2 मेगापिक्सल का माइक्रो कैमरा देखने को मिल जाएगा।
सेल्फी कैमरा :- OnePlus Nord CE 3 के मोबाइल फोन में आपको 16 मेगापिक्सल का धाकड़ कैमरा देखने को मिलेगा जो काफी अच्छी खासी क्वालिटी में वीडियो और इमेज को कैप्चर करते करने की क्षमता रखता है।
OnePlus Nord CE 3 पर्फॉर्मन्स
OnePlus Nord CE 3 के इस मोबाइल फोन के परफॉर्मेंस की बात की जाए तो इस मोबाइल फोन में आपको Qualcomm Snapdragon 782G (6 nm) का चिपसेट और Octa-core (1×2.7 GHz Cortex-A78 & 3×2.4 GHz Cortex-A78 & 4×1.8 GHz Cortex-A55) का cpu देखने को मिल जायेगा। यह मोबाइल फोन Android 13, OxygenOS 13.1 पर पूरी तरह रन करता है।
Ram & Rom क्या है
OnePlus Nord CE 3 के इस मोबाइल फोन के राम और रोम के बाद की जाए तो इस मोबाइल फोन में आपको microSDXC (uses shared SIM slot) ,कार्ड स्लॉट की सुविधा देखने को मिल जायेगी।
वही बात करें इस मोबाइल फोन के रैम और rom की तो इस मोबाइल फोन में आपको दो वेरिएंट देखने को मिल जाएंगे जैसे 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ 8GB का ram तथा 256 जीबी स्टोरेज के साथ 12gb का ram देखने को मिल जाएगा।
बैटरी और चार्जिंग
OnePlus Nord CE 3 इस मोबाइल फ़ोन में आपको 5000 mAh, non-removable Li-Po बैटरी देखने को मिलेगी जिसे चार्ज करने के लिए इस मोबाइल फोन के साथ 80 वाट का चार्जर मिल जाएगा। इस मोबाइल फोन को मात्र 15 मिनट की चार्जिंग में 61 पॉइंट चार्जिंग करने की क्षमता देखी जा सकती है।
OnePlus Nord CE 3 कीमत क्या है
OnePlus Nord CE 3 मोबाइल फोन के प्राइस की बात की जाए तो इस मोबाइल फोन की शुरुआती प्राइस 14,999 रुपए देखने को मिल जाएगी।
यह भी पढ़े :-