Zelio Mystery : इलेक्ट्रिक स्कूटी एक शानदार और दमदार इलेक्ट्रिक स्कूटी है क्योंकि इस इलेक्ट्रिक स्कूटी में काफी ज्यादा फीचर और क्वालिटी देखने को मिल जायेगी जब से यह इलेक्ट्रिक स्कूटी मार्केट में आई है अपने माइलेज और पर्फॉर्मन्स से अन्य इलेक्ट्रिक स्कूटी को सीधा टक्कर दे रही है इस इलेक्ट्रिक स्कूटी में आपको शानदार डिजाइन और बेस्ट रेंज देखने को मिल जाएगी।
इसके साथ साथ इस स्कूटी में आपको स्पीडोमीटर डिजिटल तथा डोकोमीटर डिजिटल और लो बैटरी अलर्ट इत्यादि सुविधा देखने को मिल जाएगी।
अगर आप भी Zelio Mystery इलेक्ट्रिक स्कूटी को लेना चाहते हैं और इसके बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो इस लेख को पढ़ सकते हैं क्योंकि इस लेख में हम Zelio Mystery इलेक्ट्रिक स्कूटी के बारे में बताने वाले हैं आइये जानते हैं इसके बारे में विस्तार से।
Zelio Mystery स्पेसिफिकेशन
Zelio Mystery के इस स्कूटी में आपको BLDC मोटर टाइप देखने को मिल जायेगी
इसके साथ साथ इस इलेक्ट्रिक स्कूटी में आपको चार्जिंग पोर्ट डाटा स्पीडोमीटर डिजिटल तथा डोकोमीटर डिजिटल देखने को मिल जाएगा।
बात करें इस इलेक्ट्रिक बाइक के हेडलाइट की तो एलईडी है और तेल लाइट भी एलईडी दी गयी है तथा टर्न सिंगल लाइट भी आपको led देखने को मिल जाएगी।
ब्रेकिंग सिस्टम :- Zelio Mystery इलेक्ट्रिक स्कूटी के ब्रेकिंग सिस्टम की बात की जाए तो इसमें आपको फ़्रंट ब्रेक ड्रम और रेयर ब्रेक भी ड्रम देखने को मिल जायेगा।
ह्वील टाइप :- Zelio Mystery में आपको Alloy देखने को मिल जायेगा वही बात करे इसके टायर टाइप की तो इसमें आपको ट्यूबलेस टायर देखने को मिल जायेगा।
Zelio Mystery की Motor & Battery
Zelio Mystery के इस इलेक्ट्रिक स्कूटी में आपको BLDC मोटर टाइप दी गयी है वही बात की जाए इसके ड्राइव टाइप की तो इसमें आपको हब मोटर देखने को मिल जायेगा।
बैटरी टाइप और कैपेसिटी :- Zelio Mystery इलेक्ट्रिक स्कूटी में आपको LI -ION बैटरी टाइप तथा 2.09 KWH की बैटरी कैपिसिटी देखने को मिल जाएगी।
Zelio Mystery रेंज और टॉप स्पीड क्या है
Zelio Mystery इलेक्ट्रिक स्कूटी के टॉप स्पीड और रेंज की बात की जाए तो इस इलेक्ट्रिक स्कूटी की टॉप स्पीड 70 से 80 किलोमीटर प्रति घंटे देखने को मिल जाएगी।
रेंज :- वहीं बात करें इस इलेक्ट्रिक स्कूटी के रेंज की तो Zelio Mystery स्कूटी को मात्र सिंगल चार्ज में 100 से 110 किलोमीटर की दूरी तक आसानी से ले जाया जा सकता है।
Zelio Mystery कीमत क्या है
Zelio Mystery स्कूटी के प्राइस की बात करें तो इस स्कूटी की एक्स शोरूम प्राइस 81,999 देखने को मिल जाएगी।
और ऑन रोड प्राइस की बात करें तो 85,795 रुपये दिल्ली इसका प्राइस देखने को मिल जाएगा।
यह भी पढ़े :-