Yamaha FZX Bike बाइक अपने लुक की से ही जानी जाती है इस बाइक में आपको एक से बढ़कर एक फीचर और आकर्षक डिजाइन देखने को मिल जाते हैं।
इस भारी भरकम बाइक के स्टाइलिश लुक और डिजाइन की बात करें तो यह बाइक आकर्षक लुक और शानदार डिजाइन से लोगों को अपना दीवाना बना के रखी है।
जब से यह बाइक मार्किट में आई है अपना जलवा बिखेरी हुई है क्योंकि इस बाइक का प्राइस भी काफी कम है और रेंज भी काफी ज्यादा दे रहा है।
इस बाइक में आपको एक बढ़कर एक फीचर देखने को मिल जाएंगे जैसे शानदार डिजाइन के साथ हेडलाइट इंडिकेटर इसके साथ-साथ इस बाइक में आपको 149 सीसी का एयर कूल्ड सिंगल सिलेंडर इंजन देखने को मिलेगा जो लंबी दूरी को तय करने में सक्षम रहता है।
Yamaha FZX Bike मिलने वाले फीचर
Yamaha FZX Bike बाइक के फीचर की बात करें तो इस यामाहा एफजेड X बाइक में आपको चार्जिंग पॉइंट डीआरएलएस इसके साथ-साथ मोबाइल कनेक्टिविटी ट्रेक्शन कंट्रोल इत्यादि जैसे फीचर मिलेंगे इतना ही नहीं Yamaha FZX Bike बाइक में आपको स्पीडोमीटर डिजिटल डोकोमीटर तथा ट्रिप मीटर डिजिटल देखने को मिल जाएगा।
Yamaha FZX Bike स्पेसिफिकेशन
Yamaha FZX Bike के स्पेसिफिकेशन के की बात करू तो इसमें आपको 190 सीसी का सिंगल सिलेंडर Air cooled, 4-stroke, SOHC, 2-valve इंजन टाइप देखने को मिल जाएग।
जो मैक्सिमम पावर 12.4 PS @ 7250 rpm और 13.3 Nm @ 5500 rpm की मैक्सिमम टॉर्क जेनेरेट करने की क्षमता राखत है।
फ्यूल कैपिसिटी :- Yamaha FZX Bike बाइक के फ्यूल कैपेसिटी की बात की जाए तो इसमें आपको 10 लीटर का शानदार डिजाइन के साथ फ्यूल टैंक 10 लीटर का दिख जायेगा ,जो 10 लीटर के फ्यूल को कंज्यूम करने की क्षमता रखता है।
Yamaha FZX Bike की माइलेज और टॉप स्पीड क्या है
इस बाइक का टॉप स्पीड रेंज की बात की जाए तो इस Yamaha FZX Bike को 115 से 130 किलोमीटर की टॉप स्पीड है आसानी से दौड़ा सकते हैं।
माइलेज :- वही बात की जाए बाइके के माइलेज की तो इस बाइक को 55.11 kmpl प्रति लीटर के हिसाब से माइलेज देने में सक्षम है।
Yamaha FZX Bike कीमत क्या है
Yamaha FZX Bike बाइक के कीमत की बात की जाए तो इस बाइक की कीमत वेरिएंट के हिसाब से देखा जा सकता है इसकी शुरुआती कीमत 1 लाख 36 हजार रुपये से 1 लाख 40 हजार रुपये देखने को मिल जायेगी।
इस बाइक को अभी लेने के लिए आप EMI कराकर भी अपने घर ले जा सकते हैं इसके लिए आपको मंथली emi 4,643 रुपए की बनेगी। जिसे करा कर आप आसानी से इस बाइक को अपने घर ले जा सकते हैं।
यह भी पढ़े :-