Rajdoot 350 new model ;-कई दशक पहले से राजदूत बुलेट अपना जलवा बिखेरते हुए चला आ रहा है। इसी जलवे को आज भी बनाये रखने के लिए Rajdoot अपने एक और बुलेट को नए वर्जन के साथ मार्केट में एंट्री करने वाला है।
इस भारी भरकम बुलेट Rajdoot 350 न्यू मॉडल बुलेट बाइक के लांच होने का इंतजार सभी को आए और क्यू की इस बुलेट में आपको एक से बढ़कर एक फीचर और दमदार धांसू इंजन ,तथा बेस्ट माइलेज देखने को मिल जायेगा।
Rajdoot 350 बुलेट में मिलने वाले फीचर
इस बुलेट बाइक के फीचर की बात करें तो इसमें आपको हेडलाइट शानदार डिजाइन के साथ देखने को मिल जाएगी इसके साथ-साथ इस बुलेट में आपको इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर डिजिटल इंस्ट्रूमेंट एन लॉन्ग मीटर डिजिटल तथा डिस्प्ले और आरामदायक सीट देखने को मिल जाएगी।
इतना ही नहीं इस बुलेट में आपको usb चार्जिंग सपोर्ट ब्लूटूथ कनेक्टिविटी रेयर और फ्रंट ब्रेक भी डिस्क देखने को मिल जाएगा।
Rajdoot 350 का धासु इंजन
Rajdoot 350 बुलेट के धांसू जिनकी बात कर तो इसमें आपको बेहद धाकड़ इंजन 350cc, एयर-कूल्ड, सिंगल-सिलिंडर देखने को मिलेगा जो अच्छी खासी मात्रा में माइलेज देने में सक्षम रहेगा।
वही बात करें इस राजदूत बुलेट के पावर आउटपुट की तो यह लगभग 20 से 22 bhp की पावर को जेनरेट करेगा अगर बात करें इस बुलेट के टॉर्क की तो लगभग 28 से 30 Nm जनरेट करने की क्षमता रखता है। इस राजदूत बुलेट 350 को ट्रांसमिशन 5 स्पीड गियर बॉक्स के साथ जोड़ा गया है।
Rajdoot 350 टॉप स्पीड और माइलेज
Rajdoot 350 बुलेट के टॉप स्पीड और माइलेज की बात की जाए तो इस बुलेट को आप 45 से 55 किलोमीटर प्रति लीटर के हिसाब से माइलेज दे सकती है।
वही बात करें Rajdoot 350 इस बुलेट बाइक के टॉप स्पीड की तो इस बुलेट बाइक को आप 140 से 150 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आसानी से दौड़ा सकते हैं।
Rajdoot 350 लांच डेट और कीमत
Rajdoot 350 बुलेट के लॉन्चिंग डेट और प्राइस के बाद की जाए तो इस बुलेट बाइक को साल 2025 के मार्च महीने तक इंडियन मार्केट में देख सकते हैं।
प्राइस :- बात करें इस बुलेट बाइक के प्राइस की तो इसकी 1लाख 30 रुपये एक्स शोरूम प्राइस देखने को मिल सकता हैं हालांकि इसके दामों में उतार-चढ़ाव भी देखने को मिल सकता है।
यह भी पढ़े :-