New Yamaha RX 155 बाइक अपने नए लुक के साथ मार्केट में आने के लिए तैयार हो गई है , इस Yamaha RX 155 बाइक में आपको काफी ज्यादा फीचर देखने को मिल जायेगा कंपेयर टू ओल्ड Yamaha RX वर्जन बाइक।
Yamaha RX 155 न्यू लुक वाली बाइक के स्पेसिफिकेशन और फीचर की बात करें तो इसमें आपको एक से बढ़कर एक फीचर देखने को मिल सकते हैं इस बाइक में आपको एबीएस सिंगल चैनल के साथ ट्यूबलेस टायर और डिस्क ब्रेक इत्यादि जैसे फीचर देखने को मिलेंगे।Yamaha RX 155 बाइक बहुत जल्द भर्ती मार्केट में आ सकती है।
Yamaha RX 155 फीचर
Yamaha RX 155 बाइक के फीचर की बात करें तो इसमें आपको एबीएस सिंगल चैनल एलईडी टेल लाइट स्पीडोमीटर डिजिटल डोकोमीटर इसके साथ-साथ इसमें ट्रिमीटर में भी डिजिटल देखने को मिलेगा अगर बात करें इस बाइक के टेकोमीटर की तो वह भी आपको डिजिटल ही देखने को मिलेगा।
Yamaha RX 155 स्पेसिफिकेशन
Yamaha RX 155 बाइक में मिलने वाले धांसू इंजन की बात करें तो आपको Single Cylinder, 4-Stroke, 4-Valve, SOHC इंजन टाइप मिल जायेगा। जो मैक्सिमम पावर 19.3 PS @ 10000 rpm और 14.7 Nm @ 8500 rpm का टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है।
ब्रेक और फ्यूल टाइप :- Yamaha RX 155 बाइक में आपको फ्रंट ब्रेक डिस्क तथा रेयर ब्रेक भी डिस्क ब्रेक भी देखने को मिलेगा। वही बात करें इसके फ्यूल कैपेसिटी के तो इसमें आपको 10 लीटर का फ्यूल टैंक देखने को मिल जायेगा।
इस बाइक के बॉडी ताइप की बात करे तो इसमें आपको Sports Naked Bikes बॉडी टाइप देखने को मिल जायेगा।
Yamaha RX 155 Bikes कीमत और लांच डेट
Yamaha RX 155 बाइक की कीमत की बात की जाए तो इस बाइक को आप एक लाख 80 हजार रुपए इसका प्राइस देखने को मिल सकता है वही बात करें इस न्यू वर्जन Yamaha RX 155 बाइक की लॉन्चिंग डेट की तो यह बाइक बहुत जल्द भर्ती मार्केट में लॉन्च हो जाएगी।
यह भी पढ़े ;-