Mahindra BE 6e यह इलेक्ट्रिक कार है जो मात्र सिंगल चार्ज में आपको काफी लंबी दूरी तय करावेगी Mahindra BE 6e कार में आपको79 kWh की दमदार बैट्री कैपेसिटी देखने को मिल जाएगी जो मदर सिंगल चार्ज में आपको 600 किलोमीटर से ज्यादा दूरी तय कराएगी।
इस कार में आपको बॉडी टाइप suv बॉडी टाइप देखने को मिलेगी इसके अलावा और भी इस Mahindra BE 6e कार में फीचर इनबिल्डर है जैसे पावर स्टीयरिंग, एंटी लॉक ,ब्रेकिंग सिस्टम ,एबीएस ,तथा एयर कंडीशनर ,ड्राइवर एयर बैग ,इत्यादि।
अगर आप भी Mahindra BE 6e कार को लेना चाहते हैं और इसके बारे में जानकारी एकत्रित करना चाहते हैं तो इस लेख को पढ़ सकते हैं क्योंकि इस लेख में हम आपको Mahindra BE 6e के फीचर प्राइस इत्यादि जैसी चीजों के बारे में विस्तार से बताने वाले हैं आईए जानते हैं Mahindra BE 6e कार के बारे में बिस्तार से।
Mahindra BE 6e feature क्या क्या है
Mahindra BE 6e इलेक्ट्रिक कार के फीचर की बात करें तो इसमें आपको पावर स्टीयरिंग एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम ABS ,इसके साथ साथ Air Conditioner,ड्राइवर एयर बैग ,इसके साथ साथ पैसेंजर एयर बैग ,तथा Automatic Climate Control, Multi-function Steering Wheel, और Engine Start Stop Button तेरे जैसे फीचर से लाइफ मिलेगी।
डायमेंसिअन कैपिसिटी
Mahindra BE 6e इलेक्ट्रिक कार के डाइमेंशन कैपेसिटी की बात करें तो इसकी लेंथ आपको 40371 mm और विर्थ 1907 mm देखने को मिल जाएगी।
इसके साथ-साथ इसके हाइट की बात करें तो इसकी टोटल हाइट 16 पॉइंट 27 दी गयी गई , इस इलेक्ट्रिक कार के ग्राउंड क्लेअरनेस और व्हील बेस की बात करे तो इसका ग्राउंड क्लेअरनेस 207 mm और व्हील बेस 2775 mm दिया गया है।
Engine & Transmission
Mahindra BE 6e की बात करें तो इसमें आपको दमदार मोटर देखने को मिल जाएगी जो मैक्सिमम टॉर्क 380 Nm और Max Power 362bhp जेनेरेट करने की क्षमता रखता है।
Mahindra BE 6e कार में आपको लिथियम आयन बैटरी टाइप देखने को मिलेगी जिसे चार्ज करने के लिए आपको Charging Time (D.C) दिया गया है।
चार्जिंग टाइम :- इस इलेक्ट्रिक कार के चार्जिंग की बात करे तो इसमें आपको Charging Time (D.C),और CCS-II फास्ट चार्जिंग पोर्ट देखने को मिल जायगा , इस कार को मात्र 20 मिंट चार्जिंग से 175 किलोमीटर की दूरी को आसानी से तय किया जा सकता है।
फ्यूल टाइप :- Mahindra BE 6e के इस इलेक्ट्रिक फ्यूल टाइप की बात करें तो यह फुली इलेक्ट्रिक कार है।
टॉप स्पीड और रेंग क्या है
Mahindra BE 6e इलेक्ट्रिक कार के टॉप स्पीड ऑरेंज की बात की जाए तो यह इलेक्ट्रिक कार मात्र सिंगल चार्ज में 600 से ज्यादा किलोमीटर की दूरी को आसानी से तय करने की क्षमता रखती है।
टॉप स्पीड :- वही इस कार के टॉप स्पीड की बात करी जाए तो इस इलेक्ट्रिक कार को आप 180 से 200 किलोमीटर तक आसानी से दौड़ा सकते हैं।
Mahindra BE 6e कीमत क्या है
Mahindra BE 6e इलेक्ट्रिक कार की कीमत की बात की जाए तो इसकी कीमत 18 लाख 90 हजार रुपए देखने को मिल जाएगी हालांकि इस कार को आप कम प्राइस पर भी अपने घर ले जा सकते हैं इसके लिए आपको मोन्थली EMI कराना होगा।
यह भी पढ़े :-