realme GT 7 Pro launch date price भारतीय मार्केट में रियलमी एक बार फिर अपने न्यू स्मार्टफोन को नए डिजाइन और नए लुक के साथ हम लोगों के बीच लांच करने वाला है। इस मोबाइल फोन में स्नैपड्रैगन 8 Elite चिपसेट एंट्री करने वाला है।
अगर आप भी तगड़े मोबाइल फोन और धांसू कैमरा और बेहतर बैटरी बैकअप के साथ मोबाइल फोन को लेना चाहते हैं तो आपके लिए यह एक बेस्ट ऑप्शन होगा क्योंकि रियलमी gt 7 प्रो मोबाइल फोन 26 नवंबर 2024 को 12:00 बजे लॉन्च होने वाला है जिसकी बिक्री 12:00 बजे से स्टार्ट हो जाएगी।
इस मोबाइल फोन में आपको नेक्स्ट ai जैसे फीचर देखने को मिल जायेगा उसके साथ-साथ इस मोबाइल फोन में आपको अल्ट्रा क्लेरिटी और ai गेम सुपर रेजोल्यूशन इत्यादि जैसे फीचर भी देखने को मिलेंगे।
realme GT 7 Pro स्पेस्फिकेशन
इस मोबाइल फोन के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें आपको काफी ज्यादा फीचर देखने को मिल जाएंगे इसके साथ-साथ इस मोबाइल फोन में आपको काफी तगड़ा कैमरा क्वालिटी देखने को मिलेगा।
इस मोबाइल फोन में आपको 5G ड्यूल मोड देखने को मिल जायेगा जो आप आसानी से ड्युअल 5G सिम को एक साथ चला सकते हैं।
चिप सेट :- इस मोबाइल फोन के चिपसेट की बात करें तो इस मोबाइल फोन में आपको Snapdragon® 8 Elite Chipset देखने को मिलेगा जो काफी तगड़ा चिपसेट माना जाता है।
Memory & Storage :- रियलमी gt7 प्रो स्माटफोन की मेमोरी और स्टोरेज की बात करें तो इसमें आपको अप टू 512 जीबी लार्ज स्टोरेज देखने को मिल जाएगा यानी 12gb रैम के साथ 512 gb का रोम देखने को मिलेगा।
डिस्प्ले :- रियलमी gt7 प्रो स्मार्टफोन की डिस्प्ले की बात करें तो इसमें आपको 120Hz Four-sided curved display ,Screen Size: 17.22cm(6.78inch देखने को मिल जायेगा जो Resolution: 2780*1264(1.5k के साथ मार्किट में धूम मचाने वाला है।
वही इस मोबाइल फोन के पिक ब्राइटनेस और स्क्रीन to बॉडी ratio की बात करें और रिफ्रेश रेट की बात करें तो इस मोबाइल फोन में आपको Peak Brightness:6500nit और Screen-to-body Ratio: 92.8% तथा Refresh Rate: Up to 120Hz देखने को मिल जायेगा। जो काफी बेस्ट परफॉर्मेंस देने में ठीक माना जाता है।
बैटरी और चार्जिंग :- रियलमी gt7 प्रो स्माटफोन की बैटरी और चार्जिंग की बात करें तो इस मोबाइल फोन में आपको 6500 mm की धांसू बैटरी देखने को मिल जाएगी जिसे चार्ज करने के लिए 120W SUPERVOOC Charge चार्ज दिया गया है। इस मोबाइल फ़ोन के 6310mAh (min) Battery Capacity दी गयी है जो काफी लम्बे टाइम तक बैटरी बैकअप बनाये रखती है।
कैमरा :- रियलमी gt7 प्रो स्माटफोन के कैमरा क्वालिटी की बात करें तो काफी तगड़ा कैमरा क्वालिटी देखने को मिल जाएगा क्योंकि इस मोबाइल फोन में आपको 50MP Periscope Portrait Camera ,,Sony IMX882 sensor के साथ Resolution: 4096*3072 आ रहा है।
Ultra-Wide Camera : इस मोबाइल फोन के कैमरा क्वालिटी की बात करें तो इस मोबाइल फोन में आपको 8MP Ultra-Wide Camera देखने को मिल जायेगा। जिसकी Equivalent Focal Length:16mm है।
Selfie Camera :- रियलमी gt7 प्रो स्माटफोन की सेल्फी कैमरा की बात करें तो इस मोबाइल फोन में आपको 16MP Sony Selfie Camera देखने को मिल जाएगा जो FOV:82.3° और Aperture:f/2.45 है। जो इमेज और वीडियो को अच्छी खासी क्वालिटी में कैप्चर करने में सहायता करता है।
कब होगा लांच
रियलमी gt 7 प्रो स्माटफोन के लॉन्च डेट की बात करें तो इस मोबाइल फोन को 26 नवंबर 2024 को दोपहर 12:00 बजे लॉन्च कर दिया जाएगा इस मोबाइल फोन के लांच होने की घोषणा 4 नवंबर 2024 को की गई थी जो 26 नवंबर 2024 को इंडियन मार्केट में सेल होने के लिए तैयार हो गया है।
realme GT 7 Pro प्राइस
इस मोबाइल फोन के प्राइस की बात करें तो इस मोबाइल फोन को आप वैरिएंट के हिसाब से खरीद सकते हैं इस मोबाइल फोन में आपको दो वेरिएंट देखने को मिलेंगे जैसे Mars Orange और दूसरा Galaxy Grey इस मोबाइल फोन के प्राइस के बारे में अभी तक कोई जानकारी प्राप्त नहीं हुई है।
लेकिन यह हनुमान लगाया जा रहा है कि इस मोबाइल फोन को इंडियन मार्केट में 40000 से 55000 के बीच में खरीदा जा सकता है।
यह भी पढ़े :-