WhatsApp Group Join Now
follow us on Google News follow us

Bajaj CNG Bike एक kg CNG में 91 किलोमीटर की दूरी को कर रही है तय ,जाने इसका प्राइस क्या है

bajaj cng bike : भारतीय मार्किट में जब से बजाज सीएनजी बाइक आई है तब से इस बाइक की डिमांड काफी ज्यादा हो गई है क्योंकि यह बाइक इंडिया की पहली सीएनजी बाइक देखने को मिली है इस सीएनजी बाइक को बजाज कंपनी ने काफी एडवांस फीचर के साथ तथा धांसू इंजन तथा बेस्ट माइलेज के साथ मार्केट में लॉन्च किया है क्योंकि इस बजाज सीएनजी बाइक को 1 केजी सीएनजी में लगभग 91 से 95 किलोमीटर आसानी से ले जाया जा सकता है।

इस सीएनजी बाइक को साल 2024 के जुलाई मंथ में लॉन्च कर दिया था जब से यह बाइक मार्केट में आई है तब से धूम मचाई है इस बाइक के आने से पेट्रोल और इलेक्ट्रिक बाइक का डिमांड काफी ज्यादा कम हो गया है क्योंकि यह बाइक अपने माइलेज से जानी जाती है अगर आप पेट्रोल भरवाते भरवाते परेशान हो गए हैं या इलेक्ट्रिक बाइक को चार्ज करते-करते परेशान हो गए हैं तो आपके लिए बजाज सीएनजी बाइक काफी फिट बैठने वाली है आईए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से।

Bajaj CNG Bike ,Freedom Key Highlights

बजाज सीएनजी बाइक के फ्यूल टाइप की बात करें तो यह एक सीएनजी फ्यूल टाइप बाइक है जो 91 किलोमीटर प्रति लीटर के हिसाब से माइलेज देने में सक्षम है अगर इस बाइक के ट्रांसमिशन की बात की जाए तो 5 स्पीड मैनुअल गेयर देखने को मिलेगा इस सीएनजी बाइक के कर्व वेट की बात करें तो 149 kg देखने को मिल जाएगा वहीं अगर इस सीएनजी बाइक के इंजन कैपेसिटी की बात करें तो 125 सीसी का धांसू इंजन दिया गया है जो 91 किलोमीटर प्रति किलो सीएनजी के हिसाब से जाने में सक्षम है।

Bajaj CNG Bike ,Power & Performance

बजाज सीएनजी बाइक में आपको मैक्समम पावर 9.3 बीएचपी @ 8000 आरपीएम तथा मैक्सिमम टॉर्क 9.7 @ 6000 आरपीएम देखने को मिलेगा।

बजाज सीएनजी बाइक के गियर शिफ्टिंग की बात की जाए तो वन डाउन फॉर अप गियर सिस्टम देखने को मिलेगा अगर इस बाइक के स्ट्रोक की बात करें तो 54.4 mm देखने को मिल जाएगा इस बाइक में आपको कूलिंग सिस्टम, एयर कूलर देखने को मिलेगा।

फीचर :- बजाज cng बाइक के फीचर की बात करें तो इसमें आपको इंस्ट्रूमेंट कंसोल डिजिटल तथा डोकोमीटर डिजिटल तथा स्पीडोमीटर डिजिटल देखने को मिलेगा इसके साथ-साथ फ्यूल टाइप डिजिटल देखने को मिलेगा , बजाज के cng बाइक के स्टार्ट टाइप की बात करें तो इलेक्ट्रिक स्टार्ट टाइप देखने को मिलेगा। इस बाइके में आपको गेयर इंडिगेटर तथा Low Fuel Indicator दिया गया है।

Bajaj CNG Bike कीमत

Bajaj CNG Bike की प्राइस की बात करें तो इस सीएनजी बाइक की डिमांड काफी ज्यादा है जिसे इस बाइक के प्राइस में काफी उछाल देखने को मिल रहा है।

इस बाइक को वेरिएंट के हिसाब से अलग-अलग इसके दाम को देखा जा सकता है इस बाइक में आपको तीन वेरिएंट देखने को मिल जाएंगे इस बाइक के पहले वेरिएंट की बात करें तो फ्रीडम ड्रम वेरिएंट बाइक के एक्स शोरूम प्राइस 95,055 रुपये देखने को मिल जाएगी।

वही इस सीएनजी बाइक के दूसरे वेरिएंट की बात करें तो फ्रीडम ड्रम एलइडी बाइक की एक्स शोरूम प्राइस 1,05,055 रुपये देखने को मिल जाएगी।

अगर इस बाइक के तीसरे वेरिएंट की बात की जाए तो तीसरी वेरिएंट फ्रीडम डिस्क एलईडी बाइक है जिसकी एक्स शोरूम प्राइस 1,10,055 रुपए देखने को मिल जाएंगे।

यह भी पढ़े :-

मेरा नाम आदित्य नारायण है मुझे ब्लॉग लिखना और पढ़ना काफी अच्छा लगता है । इस साइट https://hindiobject.com/ की सहायता से मै ब्यूटी ,टेक ,ऑटोमोबाइल से रिलेटेड , पोस्ट नियमित रूप से आप लोगों तक शेयर करता रहता हूँ धन्यवाद ।

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
follow us on Google News follow us
WhatsApp Group Join Now
follow us on Google News follow us