Hero Xtreme 125R:नवयुवा से लोगों से लेकर बुजुर्गों तक की पहली पसंद बनी है हीरो की बाइक देखा जाय तो भारतीय मार्किट में काफी लंबे टाइम से यह कंपनी अपना कदम जमा कर बैठी हुई है वैसे तो मार्केट में कई सारी कंपनियां है जो अपने-अपने बाइक को नए-नए डिजाइन के साथ हम लोगों के तक पंहुचा रही है। लेकिन Hero जैसी कम्पनी की बाइक को टक्कर देने में काफी ज्यादा पीछे रह जाती है क्यू की हीरो की बाइक अपने माइलेज टॉप स्पीड , तथा धाकड़ इंजन और शानदार डिजाइन से जानी जाती है।
ऐसे ही भारतीय मार्केट में हीरो कंपनी ने अपने एक नए बाइक को साल 2024 के 20 फेब्रुअरी महीने में उतारा था जब से यह बाइक आयी है इंडियन मार्किट में छाई हुई है नव युवा लोगों की पहली पसंद बनी हुई है यह बाइक सबसे खास बात तो यह है कि यह बाइक अपने शानदार डिजाइन और शानदार लुक और बेहतर परफार्मेंस से जानी जाती है।
क्योंकि इस बाइक में एक से बढ़कर एक तगड़े फीचर देखने को मिल जाते हैं इस बाइक की तगड़ी फीचर की बात करें तो इसमें आपको डिजिटल आडोमीटर तथा ट्रिमीटर एलईडी हेडलाइट शानदार डिजाइन के साथ देखने को मिल जाएगी इसके साथ-साथ इस बाइक में आपको काफी ज्यादा परफॉर्म देने वाला धाकड़ इंजन देखने को मिल जाएगा आइये जानते हैं इस बाइक के बारे में विस्तार।
Hero Xtreme 125R मिलने वाले फीचर
Hero Xtreme 125R बाइक के स्पेसिफिकेशन के बारे में बात करें तो इसमें आपको एक बढ़कर एक तगड़े फीचर देखने को मिलेंगे क्योंकि इस बाइक में आपको टेकोमीटर डिजिटल ट्रिपमीटर मीटर डिजिटल इसके साथ-साथ डोकोमीटर डिजिटल और स्पीडोमीटर देखने को मिलेगा इसमें आपको ब्रेकिंग टाइप इंटीग्रेटेड ब्रेकिंग सिस्टम देखने को मिल जाएगा।
Hero Xtreme 125R Specifications
इस बाइक Specifications के बारे में बात करें तो इसमें आपको 10 लीटर का शानदार डिजाइन के साथ फ्यूल टैंक देखने को मिलेगा वहीं अगर इसके रियल ब्रेक की बात करें तो इसमें ड्रम ब्रेक तथा फ्रंट ब्रेक आपको डिस्क देखने को मिलेगा इस बाइक में आपको Max Torque ,10.5 Nm @ 6500 rpm तथा Max Power 11.55 PS @ 8250 rpm और धांसू इंजन Air Cooled 4 Stroke देखने को मिलेगा।
धांसू इंजन और माइलेज :- Hero Xtreme 125R बाइक के माइलेज और धांसू इंजन की बात करें तो इसमें आपको 124.7 सीसी का धांसू इंजन देखने को मिल जाएगा जो 66 किलोमीटर प्रति लीटर के हिसाब से माइलेज देने में सक्षम है।
टॉप स्पीड :- Hero Xtreme 125R बाइक अपने आप में काफी ज्यादा पावरफुल मानी जाती है क्योंकि इस बाइक को आप 110 से 120 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आसानी से दौड़ा सकते है जिसे कंट्रोल करने के लिए इसमें डिस्का ब्रेक और ड्रम ब्रेक दिया गया है जिसे आसानी से कंट्रोल किया जा सकता है।
Hero Xtreme 125R कीमत क्या है
हीरो के इस धाकड़ बाइक क्या प्राइस की बात करें तो इस बाइक को आप emi करा कर भी अपने घर ले जा सकते हैं जिसकी मंथली emi 3,335 बनेगी। अगर इस बाइक के एक्स शोरूम प्राइस की बात करें तो वैरियंट के हिसाब से 95,800 से लेकर 99,500 तक देखने को मिल जाएगी।
यह भी पढ़े :-
- बुलेट को चकनाचूर बनाने मार्केट में लांच होगी Eko Tejas E-Dyroth इलेक्ट्रिक बाइक, देखे कीमत और रेंज क्या है
- Warivo CRX स्कूटी का शानदार लुक आज भी लोगों को बना रहा दीवाना , देखिए इसका शानदार लुक और कीमत क्या है
- 150 किलोमीटर की रेंज और 100 किलोमीटर की टॉप स्पीड के साथ जल्द लांच होगी Okinawa Oki100 इलेक्ट्रिक बाइक ,देखे कीमत क्या होगी
- शानदार माइलेज से मार्केट में तहलका मचा रही है यह Honda Unicorn 160 बाइक , जाने कीमत और फीचर क्या है
- बहुत जल्द इंडियन मार्केट में देखने को मिलेगी न्यू TATA Nano Electric Car , देखे लॉन्च डेट प्राइस और रेंज क्या है