Vivo T2 X 5g: वीवो कंपनी ने अपने एक मोबाइल फोन को साल 2023 के अप्रैल महीने में लांच किया था इस फ़ोन के लांच होते ही इस मोबाइल फ़ोन की काफी डिमांड होने लगी।
मार्किट में आज भी वीवो t 2x मोबाइल फ़ोन की डिमांड लोगो में काफी ज्यादा बढ़ गयी है इस फ़ोन के तगड़े प्रोसेसर और तगड़े कैमरे तथा तगड़े बैटरी बैकअप से ये फ़ोन काफी ज्यादा प्रसिद्ध हो चूका है। इस मोबाइल फ़ोन में आपको 6.58-inch touchscreen display और 1080×2408 pixels (FHD+) के रेजुलेशन के साथ देख सकते है।
सबसे ख़ास बात तो यह है इस मोबाइल फोन की इसमें आपको 144 Hz का रिफ्रेस रेट देखने को मिलेगा जो काफी स्मूद तरीके से काम करता है।
अगर आप इस मोबाइल फ़ोन को लेना चाहते है तो इस मोबाइल के बारे में जानकरी लेना काफी अच्छा होगा आपके लिए आइये जानते है इसके सभी फीचर और कीमत के बारे में।
Vivo T2 X 5g के स्पेसिफिकेशन
डिस्प्ले :- इस मोबाइल फ़ोन में आपको 6.58-inch IPS LCD का डिस्प्ले मिलेगा जो काफी बड़ा होता है इसके साथ साथ इसमें आपको 1080×2408 pixels (FHD+) का रेजुलेशन भी मिल जाएगा।
वो t2x 5G मोबाइल फोन के रिफ्रेश रेट की बात करें तो इसमें आपको 120 Hz का रिफ्रेश रेट देखने को मिलेगा और मोबाइल के सेफ्टी के लिए इस मोबाइल फोन में गोरिल्ला ग्लास दिया गया है।
रैम और स्टोरेज :- इसमें आपको 128 gb रैम के साथ 6 gb का स्टोरेज मिल जायेगा। vivo ने अपने इस मोबाइल फ़ोन में 12 gb तक के ram को बढ़ाने का भी ऑप्शन दिया है। जोकि 12gb रैम को बढ़ाने के बाद आप इस फोन में एसडी कार्ड भी लगा सकते हैं।
प्रोसेसर :- वो t2x 5G मोबाइल फोन में वो ने अपने फोन की परफॉर्मेंस को बढ़ाने के लिए इसमें मीडियाटेक डाइमेंसिटी 1300 5 nm के प्रोसेसर को यूज़ किया हुआ है।
कैमरा :- इस मोबाइल फ़ोन के सेल्फी कैमरे की बात करे तो इसमें आपको 16 mp का सेल्फी कैमरा मिलेगा और 50 mp +2+के साथ (1080p@30/60/120/240fps, gyro-EIS, OIS) आप विडिओ रिकॉर्ड कर सकते है।
बैटरी :- इस मोबाइल फ़ोन आपको 6000 mAh की धांसू बैटरी देखने को मिल जायेगी जो इस मोबाइल फ़ोन के बैटरी को चार्ज करने के लिए इसके साथ 44 w का फ़ास्ट चार्जिंग मिल जायेगा जो काफी कम टाइम में फुल चार्ज कर देगा।
प्राइस :- इस मोबाइल को लेने के लिए आपको 6GB रैम के साथ लगभग 13,500 इसका दाम देखने को मिल जाएगा हालांकि इसके दामों में बैंक ऑफर के हिसाब से डिस्काउंट देखने को मिल सकता है।
इसे भी पढ़े :-