Tata Sumo SUV Mileage:मार्केट में एक से बढ़कर एक लग्जरी कार मौजूद है लेकिन उससे कई गुना ज्यादा डिमांड अभी भी लोगो को है इसी को देखने को हुए और लोगो की जरूरतों को पूरा करते हुए लग्जरी कारों को मार्किट में बड़ी तेजी के साथ हम लोगो के बीच उतारा जा रहा है।
ऐसे ही टाटा सूमो 7 सीटर कार अपने आप में काफी जयदा पावर फुल कार है इस कार में काफी ज्यादा सुविधा देखने को मिल जाती है।
इस कार ने अपने जबरदस्त फीचर और दमदार इंजन तथा टॉप स्पीड और माइलेज से टोयोटा ,इन्नोवा इत्यादि जैसी कार को पीछे छोड़ दिया है।
अगर आप भी इस suv कार के बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो इस लेख को पढ़ सकते है क्यू की इस लेख में हम आपको इस जबरदस्त कार के फीचर कीमत और टॉप स्पीट तथा माइलेज के बारे में बताने वाले है।
Tata Sumo SUV शानदार डिजाइन और फीचर
Tata Sumo SUV कार के डिजाइन की बात करें तो इसमें आपको एलइडी हेडलैंप और टेल लैंप इसके साथ-साथ इसमें आपको 18 इंच की आयल ह्वील देखने को मिल जाएगा , अगर इस कार के चौड़ाई की बात करें तो इसमें आपको 4700 एमएम की चौड़ाई तथा 1890 एमएम की ऊंचाई देखने को मिलेगी।
टाटा सुमो suv मॉडल में जरूरी फीचर की बात करें तो इसमें आपको 360 डिग्री घूमने वाला कैमरा और सनरूफ वेंटीलेटर सीटर और साथ एयर बैग देखने को मिल जाएंगे इसके साथ-साथ इस कार में आपको adas एडवांस्ड ड्राइव अस्सिटेंट सिस्टम भी देखने को मिल जाएगा जो ड्राइवर की सेफ्टी के लिए काफी ठीक होता है।
Tata Sumo SUV माइलेज और टॉप स्पीड
इस कार के टॉप स्पीड और माइलेज की बात करे तो इसमें आपको 2.2-लीटर डीजल इंजन 18 kmpl का माइलेज देखने को मिल जायेगा इसके साथ साथ इसमें आपको 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन 15 kmpl का माइलेज देखने को मिल जायेगा।
Tata Sumo SUV प्राइस
टाटा सूमो कार के प्राइस की बात करे तो इसमें आपको वैरियंट के हिसाब से इसक प्राइस देखने को मिल जायेगा इसके प्राइस की बात करे तो शुरुआती प्राइस ₹14 लाख (एक्स-शोरूम) देखने को मिल जाएगी।
इस कार के वैरियंट की बात करे तो इसमें आपको XE, XM, XT, XZ, XZ+ साथ में इस एसयूवी में 7 या 8 सीटों की कार देखने को मिल जाएंगी जो अपने हिसाब से इस कार का चुनाव कर सकते है।
यह भी पढ़े।