Motorola Moto G54 5G : अगर आप लोग कम दाम में महंगे स्मार्ट फ़ोन का आनंद लेना चाहते है तो Motorola Moto G54 5G स्मार्ट फ़ोन आपके लिए काफी बेस्ट फ़ोन होने वाला है।
क्यू की Motorola Moto G54 5G स्मार्ट फ़ोन शानदार दामों में बहुत अच्छा स्मार्ट फ़ोन दे रहा है इस फोन में आपको 108 मेगापिक्सल का कैमरा देखने को मिलेगा और दमदार बैटरी देखने को मिलेगी जो काफी लम्बे टाइम तक बैटरी बैकअप देने की क्षमता रखती है।
मोटो के इस मोबाइल फोन को आप दो वेरिएंट में देख सकते हैं 8GB रैम के साथ और 12gb रैम के साथ , आईए जानते हैं इसके बेहतरीन फीचर और प्राइस के बारे में डिटेल से।
Motorola Moto G54 5G स्पेसिफिकेशन।
इस मोबाइल फ़ोन में कई तरह के फीचर इंक्लूड किए गए हैं जो काफी महंगे महंगे फोन में देखे जाते हैं जैसे 6000 mAh की बैटरी 108 mp का कैमरा और 6.8 इंच की डिस्प्ले इत्यादि।
- डिस्प्ले :- इस मोबाइल फोन के डिस्प्ले की बात करें तो इसमें आपको 6.5 इंच FHD+IPS एलसीडी डिस्पले 120 हॉर्स रिफ्रेस रेट के साथ देखने को मिल जाएगा।
- बैटरी :- इस मोबाइल फ़ोन में आपको 6000 mnAh की बैटरी और 33 w का फ़ास्ट चार्जिंग मिल जाएगा जो काफी लम्बे टाइम तक अपने बैकअप को बनाये रखती है।
- कैमरा :- इस मोबाइल फोन में आपको 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा +8 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड +16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है जो काफी बेहतरीन फोटो को कैप्चर करता है।
- RAm & Storage :- मोटो के इस धाकड़ मोबाइल फ़ोन में आपको दो वैरियंट देखने को मिल जायेंगे 8GB RAM के साथ 128 gb का इंटरनल स्टोरेज तथा 12gb रैम के साथ 256 gb का इंटरनल स्टोरेज मिल जाएगा।
- प्रोसेसर :- इसके प्रोसेसर की बात करे तो इसमें आपको MediaTek Dimensity 7020 SoC paired with IMG BXM-8-256 GPU देखने को मिलेगा जो Android 13 OS बेस पर रन करता है।
- कनेक्टविटी :- इस मोबाइल फ़ोन में आपको 5G, 4G LTE, dual-band Wi-Fi, Bluetooth 5.3, NFC, GPS, and a USB Type-C port. जैसे कनेक्टिविटी की सुविधा मिल जायेगी
Motorola Moto G54 5G की कीमत क्या है।
मोटरोला के इस धाकड़ स्मार्टफोन की प्राइस की बात करें तो इसका प्राइस वेरिएंट के हिसाब से 10000 से 15000 के बीच में देखने को मिल जाएगी हालांकि इस फोन को ऑफर के हिसाब से और EMI कराकर कम प्राइस में भी घर ले आ सकते हैं।
वह भी पढ़े :- One Plus 12 : के इस स्मार्ट फ़ोन को लाओ मात्र 1896 रुपये में EMI कराके , देखे इसका फीचर और कीमत क्या है