TVS Raider Bike :आये दिन मार्किट में कम्पनिया नयी नयी बाइक को लांच करती रहती है ऐसे ही TVS Raider की ये बाइक अपने नए लुक के साथ अनोखे अंदाज में दिखाई देने वाली बाइक में से एक बाइक है। इस TVS Raider की बाइक को देखकर लोगो ने काफी अच्छा प्यार बरसाया और काफी ज्यादा लोग पसंद कर रहे है।
इस बाइक में आपको कई तरह के प्रीमियम फीचर देखने को मिल जायेंगे इस बाइक की ख़ास बात यह है की इस बाइक में को बिलकुल कम बजट में रखा गया है। इस TVS Raider बाइक में आपको हाई स्पीड अलर्ट की सुविधा देखने को मिल जाएगी इसके साथ साथ इस बाइक में आपको डिजिटल कंसोल तीन मीटर भी मिल जायेंगे इसके साथ साथ और भी कई तरह के फीचर इस TVS Raider बाइक में अवेलबल है।
TVS Raider बाइक में आपको हाइ पावर फुल इंजन भी देखने को मिलेगा जैसे 124.8 cc और सिंगल सिलेन्डर 3 वाल्च के साथ जो की 12 .2 BHP की पावर है। इसके साथ साथ इस बाइक में आपको 11 . 2 NM का पीक टॉर्क जेनेरेट करने की पावर को रखता है। इस TVS Raider इंजिन के साथ आपको Eco पावर के 2 अलग अलग तरह के राइडिंग मोड़ मिल जायेंगे
TVS Raider बाइक के फीचर।
TVS Raider बाइक की बात करे तो आपको इस बाइक में कई तरह के फीचर देखने को मिलेंगे जैसे है स्पीड अलर्ट हाई पावर की लाइट ,एवरेज स्पीड साथ ही साथ ट्रिप मीटर इसके साथ साथ और भी कई तरह के TVS Raider में फीचर आपको देखने को मिल जायेगा ।
TVS Raider बाइक का माइलेज।
इस बाइक में आपको अच्छा खासा माइलेज देखने को मिलेगा इस बाइक में नई लुक के साथ आपको मिलेगा इस बाइक का माइलेज लगभग 67 KM प्रति घंटा के हिसाब से मिल जायेगा इसके साथ साथ TVS Raider में काफी बड़ी फ्यूल टैंक दिया गया है और काफी अच्छे किया गया है।
TVS Raider की कीमत।
इस बाइक को मार्किट के हिसाब से लगभग कंपनी द्वारा आप लगभग 77500 रुपये के साथ शुरुआती टाइम में खरीद सकते है हाला की एजेंसी के हिसाब से आये दिन बाइक का दाम कम ज्यादा होता रहता है।
इसे भी पढ़े :