WhatsApp Group Join Now
follow us on Google News follow us

हल्दी और गुलाब जल के 5 फायदे ,जानकर आप हो जायेंगे हैरान।

गर्मी के मौसम में और बढ़ती हुई धूप में स्किन की समस्या सामने आती रहती है। इसके साथ साथ बहुत ज्यादा धूप के कारण भी स्किन पे रूखा और सूखा पन होने लगता है। इस स्तिथि में त्वचा की देखभाल करना बेहद जरूरी होता है सही तरीके से देखभाल न करने पर चेहरे की खूबसूरती में बुरा असर पर सकता है।

आज हमआपको इसी के बारे में बताएँगे की कैसे आप अपने चेहरे को रूखा सूखा पन को दूर कर सकते है। वो भी हल्दी और गुलाब जल की सहायता से आज आपको इसके हल्दी और गुलाब जल के फायदे ,के बतायंगे हल्दी में कई तरह के बीटानिन और औशधीय गुण पाए जाते है। ठीक इसी तरह गुलाब जल में भी कई तरह के गुण पाए त्वचा के लिए काफी फायदे मंद होते है।

हल्दी और गुलाब जल के फायदे।


हल्दी त्वचा के लिए बहुत ही फायदेमंद होता है इसको लोग औषधीय उपयोग में भी यूज़ करते है। हल्दी में बीटानिन e की मात्रा हल्की पायी जाती है और एंटीऑसीडेंट और एंटीबैक्टीरियल के गुण होते है जो त्वचा के लिए काफी फायदेमंद शाबित होते है।ठीक इसी तरह गुलाब भी गुण पाए जाते है जो त्वचा के लिए काफी कारगर होते है।

त्वचा को मुलायम कैसे बनाये।


त्वचा को मुलायम बनाने के लिए हल्दी पाउडर ले और उसमें हल्का सा गुलाब जल ले और अच्छी तरह से पेस्ट बना ले पेस्ट बनाने के बाद पूरे शरीर पर और गरदन पे लगाएं आधा घंटा तक लगा रहने दे फिर ठंडे पानी से धुल ले त्वचा मुलायम हो जाएगी।

मुहासे में लाभदायक


चेहरे पर कील मुंहासे को ठीक करने के लिए लिए गुलाब जल और हल्दी को लगा सकते हैं आसानी से ठीक हो जाएगा क्योंकि हल्दी और हुलाब जल में एंटीबैक्टीरियल के गुण पाए जाते और ऑक्सीडेंट के गुण भी अधिक मात्रा में पाए जो त्वचा के लिए लाभदायक होते है।

इसका उपयोग करने के लिए आप लोग हल्दी और गुलाब जल को अच्छी तरह से पेस्ट बनाये और चेहरे पे लगाए थोड़ी देर के बाद ठन्डे पानी से धुल ले चेहरे के कील और मुहासे गायब हो जायेंगे और चेहरा दिखेगा खूबसूरत।

हाइपरपिग्नेंटेशन।


त्वचा पर इस तरह की प्रॉब्लम देखने को मिलती है तो आप इसको आसानी से ठीक कर सकते है इसके लिए गुलाब जल का उपयोग कर सकते है।

चेहरे पे सूजन को कम करे।


अगर चेहरे पर सूजन है तो आप हल्दी और गुलाब जल के सहायता से ठीक कर सकते हैं इसको ठीक करने के लिए हल्दी और गुलाब जल के पेस्ट को बना ले और अपने चेहरे पर रात में सोते समय लगाए और सुबह तक लगा रहने दें फिर ठंडे पानी से धो लें आपके चेहरे की सूजन खत्म हो जाएगी और चेहरे पे ग्लो भी आएगा।

दाग धब्बे दूर करे

अपने चेहरे के दाग धब्बे को दूर करने के लिए हल्दी गुलाब जल को यूज कर सकते हैं अक्सर देखा गया है कि लोगों के चेहरे पर बहुत ज्यादा दाग धब्बे पड़े रहते हैं और ठीक करने के लिए परेशान हो जाते हैं। गुलाब जल से चेहरे को साफ करें और हल्दी लगाएं हल्के हाथों से मसाज करें थोड़ी देर के बाद ठंडे पानी से धो ले इसका उपयोग 10 से 15 दिन तक करने से चेहरे के दाग धब्बे गायब हो जाएंगे।

इसे भी पढ़े :

मेरा नाम Vimal kumar है मुझे टेक ,ऑटोमोबाइल ,और न्यूज़ इत्यादि से रिलेटेड आर्टिकल पढ़ना और लिखना काफी अच्छा लगता है । इस वेबसाईट https://hindiobject.com/ की सहायता से मै अपने लेख को नियमित रूप से पब्लिश करता रहता हूँ धन्यवाद ।

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
follow us on Google News follow us
WhatsApp Group Join Now
follow us on Google News follow us